Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : ऑपेरशन एंटीवायरस में पुलिस ने 548 गुमशुदा मोबाईल किए रिकवर

उदयपुर। जिला पुलिस ने ऑपरेशन एंटीवायरस के अभियान के तहत जिले भर में चोरी हुए, गुमे 548 फोन को बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाए। इस अभियान को लेकर पुलिस पिछले दो माह से प्रयासरत थी और जिसके पास भी चोरी या गुमा हुआ फोन था उससे सम्पर्क कर फोन पुन: मंगवाए।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि उच्चाधिकारियों ने एंटीवायरस नामक एक ऑपरेशन चलाने के निर्देश मिले थे। इस अभियान के तहत पुलिस की साईबर सेल को जिले भर में चोरी हुए, गुमे मोबाईल फोनो को ट्रेक कर उन्हें रिकवर कर उनके मालिकों को पुन: देना था। इस अभियान के तहत की साईबर सेल पिछले दो माह से गुमे हुए फोनों को सीईआईआर पोर्टल पर अपडेट की। पोर्टल पर अपडेट किए गए गुमशुदा मोबाईल में जैसे ही कोई सिम डालकर ऑन करता है तो इस पोर्टल से पुलिस को एक मैसेज जाता है और इसके बाद पुलिस संबंधित नम्बरों पर सम्पर्क कर फोन मंगवा लेती है। इस तरह से जिले के थानों ने कुल 548 मोबाईल रिकवर किये गये। रिकवर 548 मोबाईल में से 194 फोन का थानो पर लोगों को बुलाकर दे दिए और शेष 354 मोबाईल को एसपी योगेश गोयल ने पीडि़तो को दिए।

Banner

कोई राजस्थान से तो कोई महाराष्ट्र में मिला

एसपी गोयल ने बताया कि चोरी या गुमे हुए फोन की तलाशी के दौरान पता चला कि कोई फोन राजस्थान में ही काम कर रहा था तो कोई फोन महाराष्ट्र में चल रहा था। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों में भी चोरी गए या गुमे हुए फोन चल रहे थे। इस पर पुलिस टीम ने एक-एक नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की और फोन पुन: मंगवाया।

इस थाने से इतने फोन किए रिकवर
एसपी के निर्देश पर अम्बामाता पुलिस ने 131, हिरणमगरी पुलिस ने 62, सूरजपोल पुलिस ने 55, सुखेर पुलिस ने 52, भीण्डर पुलिस ने 22, डबोक पुलिस ने 22, घण्टाघर पुलिस ने 26, फतहनगर पुलिस ने 23, गोवर्धनविलास पुलिस ने 20, खैरोदा पुलिस ने 19, प्रतापनगर पुलिस ने 18, कानोड पुलिस ने 17, हाथीपोल पुलिस ने 15, खैरवाडा पुलिस ने 12, भूपालपुरा पुलिस ने 7, धानमण्डी पुलिस ने 6, बाघपुरा पुलिस ने 6, मावली पुलिस ने 5, गोगुन्दा और माण्डवा पुलिस ने 1-1 ,फोन रिकवर किए।

इस टीम ने किए रिकवर
इन फोनों को हैड कांस्टेबल प्रभारी सीसीटीएनएस मनोज कुमार, साईबर थाने के कांस्टेबल कुलदीप, अंबामाता थाने के राजकमल और राजेश गुर्जर, हिरणमगरी थाने के राजकुमार, सुखेर थाने के श्रवण कुमार, घंटाघर थाने के सोहनसिंह, फतहनगर थाने के मंगल, भीण्डर थाने के रिंकु राम, डबोक थाने से संगीता, गोवर्धनविलास थाने के अंकित सिंह, खैरोदा थाने के राजेन्द्र, प्रतापनगर थाने के नागेन्द्र, सविना थाने के सुशील, कानोड़ थाने के केसरीमल, हाथीपोल थाने के कमलेश, खेरवाड़ा थाने के मनिन्द्र सिंह, वल्लभनगर थाने के हरमुख, भुपालपुरा थाने के सुनिता, धानमंडी थाने के हेमेन्द्र, बाघपुरा थाने के जीवतराम, पहाड़ा थाने के राजेन्द्र, गोगुन्दा थाने के प्रदीप, माण्डवा थाने के रामनिवास ने रिकवर किए है।

 

देहात भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चाध्यक्ष का अश्लील विडियों वायरल, किया पद मुक्त
– पूर्व में महिलाओं को कई भाजपा नेताओं लग चुके है आरोप

उदयपुर। देहात भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नत्थे खान पठान का सोशल मीडिया पर एक अश्लील विडियों वायरल हो रहा है। इस विडियों के वायरल होने के बाद भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने उसे पद मुक्त कर दिया है। साथ ही प्रदेश को इसकी रिपोर्ट भी भेज दी है। पूर्व में भी महिलाओं के साथ संबंधों के भाजपा नेताओं पर कई आरोप लग चुके है।
जानकारी के अनुसार देहात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नत्थे खान पठान का मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक अश£ील विडियों वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर किसी ग्रुप में यह विडियों आया और ग्रुप में विडियों वायरल होते ही यह विडियों कई ग्रुप में पहुंच गया और विडियों भाजपा नेताओं के पास भी पहुँच गया। इधर इस मामले में भाजपा नेताओं में हडक़ंप मचा गया और देहात भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र गुप्त सिंह चौहान ने तत्काल एक आदेश जारी कर नत्थे खा पठान को देहात भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पद से मुक्त कर दिया है। साथ ही नए पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी है। इधर भाजपा नेताओं में चर्चा है कि पूर्व में गोगुन्दा के एक जनप्रतिनिधि पर एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। एक जनप्रतिनिधि की एक महिला के घर पर निधन हो गया था और मावली के एक नेता के खिलाफ भी एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जो बाद में निपट गया था।
भाजपा में अल्पसंख्यकों का बड़ा चेहरा
नत्थे खां पठान भाजपा में अल्पसंख्यकों का एक बड़ा चेहरा माना जाता है। कुराबड़ पंचायत समिति के प्रधान पद पर इनकी पत्नी दूसरी बार प्रधान बनी है। कुराबड़ क्षेत्र में नत्थे खान का अच्छा-खासा वर्चस्व है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.