उदयपुर शहर के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब की कार्यकारिणी के लिए रविवार को मतदान होगा। सुबह 9 बजे से 5 बजे तक होने वाले मतदान के दौरान 3600 से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे और वर्ष 2025—27 की कार्यकारिणी का चयन करेंगे। चुनाव अधिकारी महावीर चपलोत ने बताया कि इस बार मतदान प्रक्रिया गजीबोलोन में होगी। उन्होंने बताया कि अब तक तीन अलग-अलग हॉल में मतदाता अपने मत का प्रयोग करते थे लेकिन इस बार मतदान एक ही जगह पर होगा।

चुनाव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे है और मतदान प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में होगी। इससे चुनाव में और पारदर्शिता आएगी। मतदान के लिए मतदान स्थल पर वहीं ही लोग आ सकेंगे जो फील्ड क्लब के मेम्बर होने के साथ मतदाता होगें। अन्य लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। चुनाव अधिकारी बी.आर. भाटी ने बताया कि मतदान के दिन अस्वस्थ और सीनियर सिटिजन मतदाताओं के लिए गोल्फ कार की व्यवस्था की गई है।
रविवार रात तक आएगें परिणाम
चुनाव अधिकारी महावीर चपलोत ने बताया कि रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। पांच बजे बाद किसी भी मेम्बर को मतदान नहीं करने दिया जाएगा। पांच तक गजीबोलोन में प्रवेश करने वाले मेम्बर अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान की प्रक्रिया के बाद कुछ देर बाद मतगणना शुरू होगी और रविवार रात को सभी पदों के परिणाम घोषित किए जाएगे।
फील्ड क्लब की एन्ट्री फीस है साढे 8 लाख रूपए
शहर के सबसे बड़े और हाई प्रोफाइल फील्ड क्लब की वर्तमान में एन्ट्री फीस साढे 8 लाख रूपए है। इस क्लब के गठन के समय 25 हजार रूपए एन्ट्री फीस थी लेकिन धीरे-धीरे बदलते समय के साथ फीस में भी बदलाव आया गया और फीस लाखों में पहुंच चुकी है। इसके अलावा प्रतिवर्ष कुछ राशि जमा करवानी होती है। फील्ड क्लब का गठन सन् 1931 में हुआ था। क्लब के लिए भूमि तत्कालीन महाराणा भूपाल सिंह ने निशुल्क दी थी।
उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए कड़ी टक्कर
उपाध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र श्रीमाली और सुनील मोगरा चुनाव मैदान में है। भूपेन्द्र श्रीमाली पेट्रोल पम्प मालिक होने के साथ रियल स्टेट के बिजनेस से जुड़े हुए है तो वहीं सुनील मोगरा मार्बल व्यवसायी है। दोनों प्रत्याशी पहली बार फील्ड क्लब के किसी पद के लिए चुनाव मैदान में है। इधर सचिव पद के लिए एक बार फिर उमेश मनवानी ने ताल ठौकी हैं।
उमेश मनवानी वर्तमान में फील्ड क्लब के सचिव है और एक बार फिर चुनाव मैदान में है। उमेश मनवानी लिबर्टी ग्रुप के डायरेक्टर है। मनवानी के अलावा बलविंदर सिंह होडा व मनीष नलवाया सचिव पद के लिए दावेदारी कर रहे है। मनीष नलवाया सीए है साथ ही उनका एक रिसोर्ट भी है। वहीं बलविंदर सिंह होडा रियल स्टेट से जुड़े हुए है। बता दे कि इस चुनाव से पहले मनीष नलवाया फील्ड क्लब के कोषाध्यक्ष और बलविंदर सिंह होडा भी पद पर रह चुके है। कोषाध्यक्ष पद के लिए अब्बास अली बालम वाला, गौरव सिंघवी और ललित चौरडिया चुनाव मैदान में है।
कार्यकारिणी के सदस्य के लिए यह लोग है चुनाव मैदान में
फील्ड क्लब की कार्यकारिणी के लिए कुल 7 सदस्यों को चुना जाना है। कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए दस सदस्यों ने ताल ठौकी है। इनमें अमित कोठारी, भानुप्रताप धाबाई, ध्रुवी नलवाया, गौरव व्यास, जितेश वनवारिया, कविता कुमावत, मुकेश माधवानी, संदीप खतुरिया, सुलभ धरमावत और डा. वनिता सिंघी शामिल है।