उदयपुर। जिले के कानोड़ कस्बे में इलेक्ट्रिकल दुकान में हुई चोरी की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने ओर 48 किलो चांदी बरामद करने के बाद पुलिस अभी भी एक चोर की तलाश कर रही है। कानोड थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को क्राइम सीन रिटेक करने के लिए कानोड़ बस स्टैंड ले जाकर वहां से पैदल गली में दुकान तक ले गये जहां दुकान में जिस स्थान पर चांदी के जेवरात रखें हुए थे जहां से चोरी की वहां भी ले जाकर पूरी जानकारी ली गई। इस दौरान चोरों को देखने के लिए बस स्टैंड स्थित अनुपम इलेक्ट्रिकल दुकान पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।

इस दौरान थानाधिकारी कानोड़ मुकेश कुमार ने मिडिया व आमजन को कहा कि 16 मार्च को जो चोरी हुई उसके तीन आरोपियों को क्राइम सीन रिटेक करने के लिए यहां लाये है। क्राइम सीन रिटेक इसलिए किया गया है कि जब फाईल न्यायालय में चलेगी तो आरोपियों को कोई फायदा नहीं हो और सजा हो। आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति नगर या आसपास गांवों में दिखे तो उसकी पुरी जानकारी रखें।
क्षेत्र में कम्बल या अन्य कोई सामान बेचने वालों पर नजर रखे। जितने भी बड़े व्यापारी, दुकानदार है वह अपने प्रतिष्ठान में व बाहर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाये।किमती जेवरात व नकदी रखने के लिए सुरक्षित लाकर रखें या बैंक में सुरक्षित रखें। इस वारदात में शामिल जो एक आरोपी फरार चल रहा है उसको भी एक या दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जायेगा।इस दौरान कानोड़ पुलिस थाने का पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा।