मौके पर पहुंची पांच थानों की पुलिस, पुलिस ने डिटेन किया आरोपियों को

उदयपुर शहर के नाड़ाखाड़ा क्षेत्र में दो दुपहिया वाहनों के टकराने के बाद दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और चाकूबाजी हो गई और एक युवक घायल हो गए। इस घटना के बाद हंगामा हो गया और घटनाक्रम से नाराज नेहरू बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। घटना की जानकारी पर पांच थानों का जाब्ता पहुँचा और तत्काल कार्यवाही करते हुए कुछ युवकों को डिटेन किया है। पुलिस ने काफी समझाईश की, जिसके बाद दुकानदारों ने दुकानें खोली।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एक स्कूटी और एक बाईक सवार पर सवार होकर कुछ युवक जा रहे थे। इस दौरान नाड़ाखाड़ा में गाल चौराहे के पास में दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। एक बार तो दोनों पक्षों के बीच बहस हो गई और बहस के बाद दोनों पक्ष वहां से एक-दूसरे को धमकाते हुए रवाना हो गए। कुछ देर बाद दोनों पक्ष फिर से आए और विवाद शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट के साथ ही एक पक्ष ने चाकू निकालकर दूसरे पक्ष के एक युवक के मार दिया, जिससे वहां पर हडक़ंप मच गया।
चाकूबाजी कर दूसरा पक्ष वहां से फरार हो गया। इधर घायल को तत्काल एमबी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार करवाया गया। इधर इस घटना से नाराज होकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। मामला बिगड़े ना इसके लिए मौके करीब पांच थानों का जाब्ता पहुँचा और दुकानदारों से समझाईश की। दुकानदारों का कहना है कि सबसे व्यस्त रहने वाले इस बाजार मेें आए दिन कुछ ना कुछ होता रहता है और पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं होने से माहौल गर्मा जाता है। मौके पर डिप्टी छगन पुरोहित ने व्यापारियों को कठोर कार्यवाही करने और नियमित गश्त का आश्वासन दिया। करीब डेढ़ घंटे बाजार बंद रहने के बाद व्यापारियों ने फिर से बाजार खोला। डिप्टी पुरोहित का कहना है कि उपचार के बाद युवक की हालत खतरे से बाहर है, वहीं झगड़ा करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।