उदयपुर संभाग में मंगलवार को गर्मी का प्रकोप दिखाई दिया। संभाग का बांसवाडा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा। बांसवाडा का अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार चला गया तो वहीं डूंगरपुर का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पडा। मार्च महीने के अंत और अप्रेल माह की शुरूआत में तापमान में और बढोत्तरी होगी और लू भी चल सकती है।

लेकसिटी में भी मंगलवार को तापमान में 37 डिग्री के पार पहुंच जाने से दोपहर में सड़के सुनी दिखाई दी। तेज गर्मी की वजह से लोग अभी से ही ठडे पेय पदार्थ का उपयोग करने लगे है। इसके अलावा गर्मी से बचने के लिए दुपहिया वाहन चालक अपने हाथ और मुंह पूरी तरह से ढक कर चलने को मजबूर है।
अगले 48 घंटों में बदलेगा मौसम, हवा के साथ हो सकती है बारिश
मंगलवार शाम से 27 मार्च तक पूरे प्रदेश में एक नया विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही के साथ तेज हवा का दौर भी देखने को मिलेगा। इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अगले 48 घंटों में एक बार फिर मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।