उदयपुर। गर्मियों की छुट्टियां आने वाली है। इस दौरान यात्रियों का अतिरिक्त भार देखते हुए उनकी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। चित्तौड़गढ़ से होकर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेनों में 8 डिब्बे बढ़ाए जा रहे है। इन डिब्बों को अस्थाई रूप से मई महीने के पहले हफ्ते तक बढ़ाया गया है।उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इंडियन रेलवे हमेशा यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना आया है। गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों में कुछ परिवर्तन किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल और उदयपुर सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली ट्रेन में 01 सेकंड एसी और 02 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे अस्थाई रूप से बढ़ाए जाएंगे।
गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी ट्रेन में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 2 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से 7 अप्रैल से 28 अप्रैल तक और कोलकाता से 10 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली ट्रेन में 1 सेकंड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और उदयपुर सिटी से 2 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली ट्रेन में 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20987/20988, उदयपुर सिटी-असारवा-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और असारवा से 2 अप्रैल से 1 मई तक चलने वाली ट्रेन में 01 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।