– हरियाणा के रोहतक से पकड़ा, तीसरे आरोपी की तलाश
– रोहतक में अपने रिश्तेदार से मिलने का प्रयास कर रहा था और पकड़ा गया
उदयपुर। शहर की भुपालपुरा थाना पुलिस ने अशोक नगर मुख्य रोड़ पर स्थित जैनम ज्वैलर्स के मालिक की हत्या कर करीब दो किलो सोना लूटने में फरार चल रहे दूसरे आरोपी संदीप चौधरी को भी हरियाणा से गिरफ्तार कर रही है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की छ: टीमें लगातार पीछा कर रही थी। मामले में एक आरोपी आशीष चौधरी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
पुलिस के अनुसार करीब 9 दिन पूर्व अशोक नगर मुख्य रोड़ स्थित जैनम ज्वैलर्स पर इस शोरूम का मालिक अनिल (55) पुत्र बंशीलाल पचोरी (जैन) निवासी आनंद नगर पर दोपहर के समय में तीन युवक घुस गए और अनिल जैन के साथ मारपीट की और इसका मुहँ दबाकर नीचे गिरा कर एक मोटा सा युवक इसके उपर बैठ गया। दो युवकों ने शोरूम से करीब दो किलो सोने के आभूषण लूटकर लिए। अनिल जैन का काफी देर मुहँ दबा रहने के कारण अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
लूटपाट करने के बाद तीनों पैदल ही आयड़ की ओर भाग गए और आयड़ नदी में उतर गए। आयड़ नदी से ये छीपा मोहल्ला, खटीक वाड़ा होते हुए चतुभुर्ज जी मंदिर के बाहर एक स्कूटी पर बैठकर फोन देखकर मोहम्मद साजिद की स्कूटी लूटने के लिए उस पर तीन फायर किए और स्कूटी को लूटकर फरार होने लगा तो लोगों ने एक बदमाश सीआईएसएफ के जवान विकास कुमार अहलावत को पकड़कर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में दो आरोपी बदमाशों का नाम रोहतक हरियाणा निवासी आशीष चौधरी और संदीप चौधरी फरार हो गए।
पुलिस की छ: टीमें इन दोनों आरोपियो की तलाश के लिए रवाना हो गई। पुलिस टीमें लगातार दोनों का पीछा कर रही थी। संदीप चौधरी भागते हुए रोहतक पहुँच गया और वहां पर पहले से ही मौजूद पुलिस की टीमों ने संदीप के घर पर व रिश्तेदारों के घरों पर नजर रख रखी थी। रोहतक में संदीप ने जैसे ही अपने एक रिश्तेदार से सम्पर्क साधा तो पुलिस टीम को पता चल गया और रिश्तेदार से मिलने का प्रयास कर रहे संदीप को पकड़ लिया, जिसे उदयपुर लेकर आ गए। पुलिस की टीमें संदीप चौधरी से पूछताछ कर रही है और मामले में फरार दूसरा आरोपी आशीष चौधरी के लिए रोहतक में उसके घर पर और रिश्तेदारों के घर पर डेरा जमाए बैठे है।
35 लाख का क्रिकेट सट्टे का कर्जा उतारने के लिए की थी लूट
पुलिस के अनुसार इस पूरी लूट व हत्या का मास्टर माईंड सीआईएसएफ का जवान विकास चौधरी है। संदीप व आशीष चौधरी को ऑन लाईन गेम और ऑन लाईन क्रिकेट पर सट्टा लगाने का काफी शौक था। इस वजह से दोनो पर करीब 35 लाख रूपए का कर्जा हो गया था। जिसे वे उतार नहीं पा रहे थे। इसी कारण दोनों ने अपने घर से करीब 700 किलोमीटर दूर उदयपुर में लूट करने की योजना बनाई। उदयपुर में व्यापारी की हत्या कर सोना लूटकर फरार हो गए पर पुलिस ने पकड़ लिया।
कई बार आए उदयपुर और शोरूम की रैकी की
विकास, संदीप और आशीष तीनों कई बार उदयपुर आए और इन तीनों ने शहर में सोने-चांदी के शोरूम की रैकी की। इस दौरान इन्हें जैनम ज्वैलर्स लूटपाट के लिए सबसे उपयुक्त लगा। इस शोरूम को पिता-पुत्र ही संभालते और दोपहर के समय में पुत्र खाना खाने घर पर चला जाता था और पिता शोरूम पर अकेला रहता था। ऐसे में दोपहर को लूट करने की योजना बनाई।