उदयपुर। शहर की हिरणमगरी थाना पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा ठगी किए गए 3,44,775 रूपए रिकवर किए और पीडितों को लौटाए। थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के द्वारा साईबर अपराधों पर रोकथाम तथा ऑनलाईन ठगी के विरुद्ध कार्यवाही व रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा तथा पुलिस उप अधीक्षक नगर पूर्व छगन पुरोहित के निर्देश पर थानाधिकारी दर्शन सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया ।
इसमें हैड कांस्टेबल महावीर सिह और कांस्टेबल राजकुमार जाखड ने साईबर सम्बन्धी अपराधों में ठगे गये 3,44,775/-रुपए रिकवर किए।पिछले एक माह मे थाने पर ऑनलाईन साईबर ठगी की रिपोर्ट काफी संख्या में प्राप्त होने पर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने प्रार्थियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनसे सम्पूर्ण डिटेल प्राप्त कर, अलग अलग सम्बन्धित कम्पनियों, बैंको से तत्काल पत्राचार कर तथा व्यक्तिशः सम्पर्क कर ठगों से सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्बन्धी सभी प्रकार के खातों को फ्रीज करवाये इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्तियों के पैसे रिकवर करवाये। रूपयों की रिकवरी करवाने में हैड कांस्टेबल महावीर सिंह ओर कांस्टेबल राजकुमार जाखड़ की अहम भूमिका रही।
इन लोगों के रूपयों की हुई रिकवरी
पुलिस ने बाबूलाल सैनी के 1,70,998 रुपए, योगेश कुमार मीणा के 42,680 रुपए, कल्पना सालवी के 50,000 रूपए, सौरभ जैन के 48502 रुपए, रमेश कुमावत के 596 रुपए, नरेन्द्र रावल के 15,000 रुपए, दिनेश कुमावत द्वारा 1999 रुपए, अनिल लाहोटी के 15,000 रुपए की राशि रिफण्ड करवाई।