राजसमंद जिले के आमेट क्षेत्र में अवैध बजरी खनन से रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। बजरी माफियाओं ने भगवती लाल खटीक नाम के युवक पर पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

यह घटना वेबर महादेव मंदिर के पास चंद्रभागा नदी तट पर हुई। घटनाके बाद पीड़ित ने बुधवार को परिजनों के साथ थाने में शिकायत हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आसन निवासी नारायण लाल गुर्जर सहित कुछ अन्य लोग चंद्रभागा नदी के तट पर बिजली की हाई टेंशन लाइन के पास अवैध बजरी खनन कर रहे थे।
अवैध बजरी खनन को रोकने पर आरोपियों ने मारपीट की और जातिसूचक गालियां भी दीं। मारपीट के बाद घायल हुए भगवतीलाल खटीक को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसके सिर में 6 और मुंह पर 4 टांके लगाए हैं। इससे पहले जब हमलावरों ने भगवतीलाल खटीक पर हमला किया भगवतीलाल ने अपनी जान बचाने के लिए शोर मचाया, इस पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। लोगों के इकठ्ठा होने से हमलावर उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए। घायल भगवतीलाल खटीक ने पुलिस प्रशासन से मेडिकल करवाने और प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते की मांग की है।