Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो न्यायालय की शरण में जाकर करवाया प्रकरण दर्ज

उदयपुर। भूखण्ड से विद्युत मीटर चोरी होने का मामला सुखेर पुलिस द्वारा दर्ज नहीं करने पर परिवादी ने न्यायालय में परिवाद पेश कर मुकदमा दर्ज करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरविंद भंडारी पुत्र स्व. सुखबीर सिंह भंडारी निवासी तृतीय फ्लोर रेडबुड हाइट्स न्यू नवरत्न कॉम्पलेक्स भुवाणा ने राजस्थान राज्य के खिलाफ रिपोर्ट दी कि परिवादी ने एक भूखंड खरीदा था जो भूखंड संख्या 33 होकर न्यू नवरत्न डांगियो की मंगरी भुवाना में स्थित है। इस भूखंड पर परिवादी ने अपने नाम से एक विद्युत कनेक्शन स्वयं के उपयोग के लिए लिया गया है। जिसके संबंध में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन कर विद्युत मीटर लगाया। लिए गए विद्युत कनेक्शन का परिवादी नियमित रूप से बिल की राशि का भुगतान कर रहा है।

Banner

भूखंड की देखरेख परिवादी द्वारा नियमित रूप से की जाती रही है। परिवादी 5 अगस्त 2024 को इस भूखंड की देखरेख करने के लिए इस भूखंड पर गया तो पता चला कि इस स्थान पर लगा विद्युत मीटर वहीं नहीं लगा हुआ था और वह चोरी हो गया। इस घटना की रिपोर्ट परिवादी ने 5 अगस्त 2024 को ही सुखेर थाने में दी गई। घटना की रिपोर्ट पर सुखेर पुलिस ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर मुझे परिवादी ने इस थाने के कई बार संपर्क किया पर हर बार थाने से टालमटोल जवाब मिलता रहा। जिस पर 12 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत की, लेकिन इसके बाद भी सुखेर पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया और ना ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई। पीड़ित ने न्यायालय में परिवाद पेश किया, जिस पर न्यायालय के आदेश पर सुखेर थाने ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

युवक पर तलवार से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। एक रात हुए झगड़े पर एक युवक पर तलवार व सरियों से हमला कर घायल करने में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र किशन गमेती निवासी इन्द्र कॉलोनी गौरेला उबेश्वरजी रोड नाई ने 21 दिसम्बर को रिपोर्ट दी कि 21 दिसम्बर को शाम 3.45 पर मैं घर से प्रभूलाल की चक्की दर्शना घाटी पर आटा देने गया था तो चक्की के पर कैलाश पुत्र हिरालाल निवासी गौरेला व रोहित मेघवाल व उसके साथ एक व्यक्ति ओर था जो बाईक लेकर आए। इन लोगों ने बाईक को साईड मे खड़ी कर साथ मे तलवार से उस पर हमला कर मारपीट करना चालू कर दिया।

कैलाश ने तलवार से वार कि तो दायां हाथ उपर कर दिया जिससे मेरे हथेली पर चोंट लगी तथा रोहित व अन्य लड़के ने सरिये से मारपीट की जिससे उसके सिर पर ललाट के पास व बाए हाथ पर तथा पैरो पर ल_ व सरिए मारपीट की तो मै नीचे गिर किया। इस पर इन लोगो ने मेरे साथ लातो व मुक्को से मारपीट की, जिससे मेरे शरीर पर जगह ब जगह चोट आई। यश्ह देखकर लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। इन लोगो ने 20 दिसम्बर रात को हुए झगडे की बात को लेकर बिना कारण ही मेरे साथ मारपीट की है। रिपोर्ट पर नाई पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में रोहित पुत्र डालचन्द्र मेघवाल निवासी पानी की टंकी के पास हवाला नाई हाल किराये के मकान मे भट्टवाडी अम्बामाता को गिरफ्तार किया है।

 

फोन चोरी की आशंका पर बच्चों को बाईक के पीछे बांधकर घसीटने मेें दो युवक गिरफ्तार

उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने दो नाबालिग बच्चों से मारपीट कर बाइक के पीछे घसीटने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार रामा निवासी ताको गमेती ने 19 जनवरी को मामला दर्ज करवाया कि 17 जनवरी को दामाद रूपलाल उनके घर आया था। तब उसका मोबाइल कहीं खो गया। गत 18 जनवरी को उनके 11 और 13 साल के पोते पुष्कर और रिश्तेदार भैरूलाल घर में खेल रहे थे।

तभी रूपलाल आया और मोबाईल चोरी की शंका पर दोनों बच्चों को बंधक बना लिया। लाठी से मारपीट की और सरिया गर्म करके शरीर पर दागा गया। परिजनों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना। दोनों बच्चों को रस्सी से बाइक के पीछे बांधकर घसीटा। इस पर परिजनों ने जैसे-तैसे दोनों बच्चों को छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में जांच करते हुए रूपलाल गमेती पुत्र दोला गमेती निवासी बारवालिया देलवाडा राजसंमद और गंगाराम पुत्र पूना गमेती निवासी झाझावतो की भागल रामा सुखेर को गिरफ्तार किया है।

जीप की टक्कर से युवक की मौत

उदयपुर। उदयपुर शहर से मजदूरी कर अपने गांव जा रहे एक युवक को एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहनलाल (22) पुत्र वागा गमेती निवासी काया जो मंगलवार को उदयपुर से काया की ओर जा रहा था। इस दौरान काया के पास में रात्रि करीब 10 एक जीप ने टक्कर मार दी, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एमबी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान इस युवक दम तोड़ दिया। सूचना पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर जांच शुरू कर दी है।

 

एक आराजी के बदले सारी जमीन हड़पने का मामला दर्ज

उदयपुर। एक आराजी को खरीदने के बहाने एक राजनीतिक रसूख रखने वाले व्यक्ति ने एक अनपढ़ व्यक्ति की सारी जमीन की रजिस्ट्री अपने आदमी के नाम पर करवा ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्ना पुत्र नाथू गमेती निवासी सुरण जसवंतगढ़ गोगुन्दा ने अशोक पुत्र प्रेमशंकर जोशी निवासी जसवन्तगढ़ गोगुन्दा, लहरीलाल पुत्र भगा गमेती निवासी रतनातलाई गोगुन्दा, सत्यनारायण गमेती निवासी इसवाल गोगुन्दा के खिलाफ रिपोर्ट दी कि प्रार्थी एक आदिवासी, गरीब, अनपढ़ व्यक्ति है व जो केवल हस्ताक्षर करना जानता है। प्रार्थी से करीब 6 माह पूर्व अशोक जोशी ने सम्पर्क किया व मुझे कहा कि आपके गाँव सुरण में सड़क पर जो खेत स्थित है, उसको मुझे बेच दो तो मैने कहा कि उस खेत से मेरे हिस्से को मैने काफी समय पूर्व ही दौलतराम पुत्र परधाराम निवासी रावमादडा को बेच दिया है। जिसकी लिखापढ़ी कर दी व साई पेटे 30 हजार रूपए मैने प्राप्त कर लिए तो अशोक जोशी ने बताया कि दौलतराम से में बात कर लूंगा। इस पर मैने पूर्व कि लिखापढ़ी का स्टाम्प कि फोटो काफी थी जो अशोक जोशी को दे दी। अशोक जोशी ने आश्वासन दिया कि लिखापढ़ी निरस्त करवा दूंगा।

आप मुझे ये जगह बेच दो तो प्रार्थी ने मेरे सड़क पर आई जमीन में बनने वाला मेरा हिस्सा बेचने कि बातचीत की और जिसकी किमत 2 लाख 21 हजार रूपए तय किए। प्राथी जब रजिस्ट्री करवाने को मुझे इनके आफिस पर बुलाया तो प्रार्थी व मेरा पुत्र अनिल दोनो इनके पर गए तो उन्होंने मुझे 1 लाख रूपये दिए। इनके आफिस पर काम करने वाले लहरीलाल पुत्र भगा गमेती व सत्यनारायण के साथ गाड़ी में बैठाकर गोगुन्दा तहसील कार्यालय में लेकर आए जहां पर पहले से दस्तावेज तैयार कर रखें जिस पर मेरे हस्ताक्षर करवाए औद गवाह में मेरे पुत्र अनिल के भी हस्ताक्षर करवाए। उसके बाद वापस हम ऑफिस पर गए तो अशोक जोशी ने कहा कि मैं दौलतराम को 30 हजार रूपए दे दूंगा। और बकाए मेरे 91000 रुपये कुछ समय पश्चात देने कि बात बोलकर घर पर भेज दिया। कई बार मांगने पर मेरे बकाये रुपये आज दिन तक नहीं दिए एवं नहीं दौलतराम के बकाये 30 हजार रूपए दिए।

पूर्व में किया गया दौलतराम के साथ इकरार नामा भी निरस्त नहीं किया। मरे द्वारा बेचे गए हिस्से पवर अशोक जोशी ने दीवार बना दी। प्रार्थी मेरे अंकल के लड़के मोतीराम पुत्र सुरताराम जो मेरी जमीन सरकारी तारबंदी योजना में जरूरत होने से खाता कि नकल निकलवाई तो उस नकल में मेरा नाम नहीं होने से उसने परिवार में आकर बोला तो मेरे पुत्र अनिल ने 7 जनवरी 2025 को खाता नकल निकलवाई जिससे जानकारी हुई कि मेरे खाने में जमीन नहीं है। इस पर मेरे पुत्र तहसील कार्यालय में जाकर पता किया तो पता चला कि पूरी जमीन की रजिस्ट्री हो चुकी है। अब कोई जमीन खाते में नहीं है। मुझे पता चला कि अशोक जोशी ने अपने साथी लहरीलाल व सत्यनारायण से मिलकर प्रार्थी कि एक आराजी जमीन से बेदखल कर नुकसान पहुंचाने के कारण से सारी जमीन अपने नाम पर करवा दी। अशोक जोशी जिसके राजनैतिक रसूख है। जिसने अपने साथियों से मिलकर मेरी सम्पूर्ण जमीन कि रजिस्ट्री हमारे समाज के व्यक्ति लहरीलाल के नाम पर करवा दी। इस पर जब मैने अशोक जोशी से बातचीत की अशोक जोशी मौके पर आया व मुझे धमकाया। रिपोर्ट पर गोगुन्दा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.