Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : 100 ग्राम नकली सोना देकर दुकानदार से 5 लाख रूपए हड़पे

उदयपुर। कपड़े की दुकान के दुकानदार का अपनी बातों में फंसाकर बहन की शादी होने का बहाना कर नकली सोना पकड़ाकर 5 लाख रूपए ठगी कर ले गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र मांगीलाल श्रीमाली निवासी नीमच माता स्कीम सीताराम मन्दिर के पास देवाली ने रिपोर्ट दी कि 3 जनवरी 2025 को रमेश गमेती निवासी पिण्डवाडा सिरोही मेरी फतहपुरा स्थित कपडे की दुकान पर ग्राहक बनकर आया।

Banner

इसने बताया कि मेरे परिवार की स्थिति बहुत दयनीय है, मैं मजदूरी करता हूं। इस व्यक्ति मेरी दुकान पर कपडे खरीदने के लिए पहले भी दो-तीन बार आने की बात कहीं तो मैंने भी बातचीत की कहां कामकाज करता है तो उसने बताया कि भुवाणा में मजदूरी करता हूं तथा भुवाणा में निवास करता हूं। इस व्यक्ति ने मेरे कपडे की दुकान पर दो-तीन बार उसकी पत्नी कपडे खरीदने के हिसाब से आए तो जान पहचान हो गई। 3 जनवरी 2025 को उसके भाई भंवर गमेती को लेकर मेरी दुकान पर आया और कहा कि मेरे बहन की शादी है जिसके लिए हमे रकम की जरूरत है लेकिन हमारे पास रकम उपलब्ध नहीं होने के कारण शादी करवाने में असमर्थ है लेकिन मुझे मजदूरी करते हुए मैंने किसी पुराने पेड को खुदाई करते मुझे सोने जैसा घातु मिला है जो मैं आपको दे देता हूं, उसके बदले मुझे आप रकम दे देना।

अगर आप सोने जैसी धातु जांच करवाना के लिए सोने जैसा धातु का टुकडा मुझे दिया। मैंने सोने जैसे धातु के टुकडे को सुनार के पास चैक करवाया तो असली सोना पाया गया तो मैंने रमेश गरासिया को सलाह दी कि आप किसी ज्वैलर्स की दुकान पर जाकर इसे बेच दो तब उसने बताया कि हमारे पास बिल उपलब्ध नहीं होने के कारण दो ढाई महिने से लेकर घूम रहा हूं ज्वैलर्स की शॉप पर कोई नहीं ले रहा है। बहिन की शादी होने की बात थोडे ही दिन बचे है। मैने रमेश गरासिया 3 जनवरी को लाए हुए लगभग 100 ग्राम सोने जैसा धातु मैंने उसको गोल्ड बैंक में चैक कराने के किलए बोला तो वह बोला कि आप मुझे कुछ रकम दे दो यह सोना आपके पास रखो। मैं व आप साथ में चलकर चैक करवा लेते है। उसने 10 लाख रूपए की मांग की लेकिन दुकान पर कपडे का माल मंगाने के लिए 5 लाख रूपए दुकान पर रखे थे वो रमेश को दिए और गोल्ड बैंक में सोना चैक कराने के लिए जाने लगा तो रमेश बोला कि मैं दुकान के बाहर खड़ा हूं आप चैक करवाकर आ जाओ। जिस पर मैं गोल्ड बैंक में सोना चैक करवाने गया तो वहां पर पता चला कि यह आर्टिफिशल गोल्ड है। तब वह मेरी दुकान पर गया तो देखा कि रमेश गरासिया व उसका भाई दोनो वहां से गायब हो गये थे। रिपोर्ट पर अंबामाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वृद्धा के गले से सोने की चैन खींची

उदयपुर। सब्जी लेने बाजार जा रही एक वृद्धा के गले से एक उचक्का सोने की चैन खींचकर ले गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमलता जैन पत्नी शान्ति लाल निवासी वार्ड नम्बर 25 अम्बेश कलोनी फतहनगर ने रिपोर्ट दी कि मै 20 जनवरी को शाम करीब 5.30 बजे मेरे घर से सब्जी लेने फतहनगर बाजार में जा रही थी कि रेल्वे अण्डर ब्रिज के वहां में पैदल-पैदल जा रही थी कि पीछे से एक बाईक लेकर एक लडका आया तथा मेरे गले से साने की चैन खींचकर ले गया। मैने शोर मचाया तो लोग इक्कठे भी हुए परन्तु वहा लडका हाथ मे नही आया। मेरी सोने की चैन 22 ग्राम की थी। रिपोर्ट पर फतहनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग घर से लापता, परिजनों ने जताई युवक पर शंका

उदयपुर। एक नाबालिग किशोरी घर से बिना बताएं लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर शंका जताई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमनाबाई पत्नी वालूराम मेघवाल निवासी जरगा आम्बा कमोल सायरा ने रिपोर्ट दी कि मेरी नाबालिग पुत्री निर्मला मेघवाल जो कि नाबालिग है जिससे आए दिन फोन पर किशनलाल मेघवाल निवासी जोगीदास जी का गुढा बातचीत करता था, जो मेरी नाबालिग पुत्री को शादी करने के लिए दबाव डालता था व साथ ले जाने की धमकियां देता था। 21 जनवरी को रात को 9 बजे मेरी पुत्री निर्मला मेघवाल घर से शौच करने का कहकर निकली जो बहुत देर तक वापस घर नहीं आई। परिजनों ने आस-पडौस में एवं सगे संंबंधियों के वहां पर पता किया परन्तु उसका कोई पता नहीं चला। हमें शंका है कि किशन मेघवाल निवासी जोगीदाजी का गुढा मेरी नाबालिग पुत्री को अपने साथ भगा कर ले गया है। रिपोर्ट पर सायरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

करंट लगने से महिला किसान गंभीर झुलसी

उदयपुर। खेत पर नीलगायों के लिए लगा रखे करंट के तार के चपेट में आने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पप्पूलाल पुत्र गणेश डांगी निवासी धोलीमंगरी घासा ने रिपोर्ट दी कि गांव में ही मेरा व बाबूलाल पुत्र कूका डांगी का खेत पास-पास मे है और अभी खेतो मे फसल बो रखी है। हम दोनो की जमीन के बीच पारी पर बाबुलाल डांगी ने लकडी के खंभे खड़े कर नीलगायो की बचाव के लिए करंट का तार लगा रखा है। 22 जनवरी को सुबह 8 बजे मेरी मम्मी भंवरी बाई डांगी जो गेहूं की फसल की पिलाई करने खेत पर गई थी। पिलाई करते समय मेरे मम्मी के बिजली का करंट लग गया, जिसे मेरी मम्मी वहीं गिर गई। जहां से मेरा भानेज विष्णु मम्मी को घर पर लेकर आया फिर मेरे भानेज ने फोन कर बताया की नानी को खेत पर करंट आ गया है। जिस पर मै उदयपुर से रवाना होकर गांव गया तथा मेरी मम्मी को ईलाज करवाने के लिए देलवाडा हॉस्पीटल लेकर गया, जहां पर मेरी मम्मी का ईलाज चल रहा है। रिपोर्ट पर घासा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लोन ली जमीन बेचकर बाद में किसी अन्य को रजिस्ट्री करवाई

उदयपुर। 10 लाख रूपए उधार लेने के एवज मेें एक जमीन की रजिस्ट्री बिना लोन की जानकारी दिए करवाने और बाद में इस जमीन को किसी अन्य को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र स्व. शंकर लाल अहीर निवासी भटेवर वल्लभनगर ने रिपोर्ट दी कि अप्रैल 2019 में रोड सिहं पुत्र सज्जन सिहं निवासी जोर जी का खेडा वल्लभनगर को रूपयो की आवश्यकता होने पर मेरे पिता शंकरलाल पिता पुत्र चुन्नी लाल अहीर निवासी भटेवर से सम्पर्क किया। मेरे पिता से दस लाख रूपये उधार माँगे परन्तु मेरे पिता ने इतनी बडी राशि उधार देने से मना कर दिया। तब रोडसिंह ने कहा की आप मुझे दस लाख रूपये उधार दे दो मै मेरे द्वारा जोर जी का खेड़ा में खरीदी गई आपके नाम रजिस्ट्री करवा देता हूँ।

मै बारह माह तक पचास हजार रूपये ब्याज के प्रत्येक माह की 5 तारिख को दूंगा ओर यदि 2 माह तक मै आपको ब्याज नही देता हूँ तो आप इस जमीन किसी अन्य को बेच सकते है। समय पर ब्याज अदा करने व 12 माह के बाद मै आपको दस लाख रूपये एकमुश्त अदा कर दूंगा तब आप यह जमीन मेरे पक्ष में पुन: रजिस्ट्री करवा देना। इस शर्त पर मेरे पिता ने रोड सिंह को 10 लाख रूपए दिए और 24 अप्रैल 2019 को रोड सिंह ने रजिस्ट्री करवा दी। रोड सिंह ने मेरे पिता को रजिस्ट्री करवाने के बाद बताया की उसके द्वारा झमक लाल लौहार निवासी भटेवर के नाम पर पॉवर ऑफ अर्टोनी करवा रखी थी, जिसे आप के नाम रजिस्ट्री करवाने से पहले निरस्त करवा दी है तथ झमक लाल को इस सौदे की जानकारी भी दे दी है। परन्तु रोड सिंह ने ब्याज का एक भी रूपया अदा नही किया तथा इसी दौरान मेरे पिता की तबयीत बिगडने के कारण अहमदाबाद में भर्ती करवाया गया, जहां पर हमे पता चला की उनको ब्रेन ट्यूमर की समस्या है।

जिनका ईलाज अहमदाबाद के अपोलो हॉस्पीटल में करवाया गया तथा हमें रूपयो की आवश्यकता होने पर हमने रोड सिंह से रूपये व ब्याज माँगा तो उसने देने से मना कर दिया। इस दौरान कोविड की वजह से किसी प्रकार का काम करना सभंव नही होने पर तथा रोड सिंह मूल रूपया व ब्याज 12 माह का नही देने व एक वर्ष पूर्ण होने के कारण मेरे पिता ने इस जमीन को 1 जनवरी जुलाई 2020 को कौशल पुत्र ललित, शंकर मेनारिया व छोगालाल पुत्र गणपत लाल मेनारिया को बारह लाख पचास हजार रूपये में बेच दी। मैने 2 जुलाई 2020 को तहसील कार्यालय व पटवारी से सम्पर्क किया गया तो जानकारी हुई कि रोड सिंह ने वर्ष 2015 में बैंक से लोन ले रखा है। रूपये लेते समय व मेरे पिता के नाम रजिस्ट्री करवाते समय रोड सिंह ने मेरे पिता को धोखे में रखकर जमीन पर लोन लेने की जानकारी बिना बताये बैंक के रहन का दाखिला नही लगवाकर रजिस्ट्री कर धोखाधडी की और दस लाख रूपए हडप लिए। इसके बाद एसडीओ कोर्ट वल्लभनगर व वरिष्ठ सिविल न्यायधीश वल्लभनगर के समक्ष हमारे खिलाफ मुकदमे कर दिए। इसी दौरान 5 फरवरी 2022 को मेरे पिता की मृत्यु होने से वरिष्ठ सिविल न्यायालय वल्लभनगर में मुझे, मेरे माता व मेरी दोनो बहनो को पक्षकार बनाया तथा हमारे द्वारा उनके दावे का जबाव देने लगे कि दिसंबर 2023 में रोड सिंह ने मुझे कहा कि मै आपकी मूल राशि दस लाख रूपये तथा आज तक का ब्याज देने को तैयार हूँ तथा दोनो मुकदमे उठा रहा हूँ। सिविल वाद उसके द्वारा विड्रो कर लिया गया। मेरे द्वारा रोड सिंह से मुकदमा उठाने के बाद रूपयो की मांग की गई तो वह बार बार टालमटाल करने लगा। अभी 5 जनवरी को पता चला कि रोड सिंह ने झमक लाल के साथ मिलकर मेरे पिता को बेची गई जमीन को मुझे व मेरे परिवार को रूपये दिए बिना 6 दिसम्बर 2024 झमक लाल लौहार पुत्र उदयलाल लौहार निवासी भटेवर को बेच दी। रिपोर्ट पर वल्लभनगर थाना पुलिस ने ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रैक्टर खरीदकर किश्ते नहीं चुकाने का मामला दर्ज

उदयपुर। ट्रेक्टर खरीदकर उसकी किश्ते नहीं चुकाने और ट्रैक्टर को हड़प कर अन्यत्र खुर्द-बुर्द कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपिल कृपलानी पुत्र हरीश कृपलानी निवासी प्रतापनगर ने लालूगिरी पुत्र नानूगिरी निवासी कचुमरा सागरिया चित्तौड़गढ़ के खिलाफ रिपोर्ट दी कि आरोपी ने प्रार्थी से एक फाईनेंस कंपनी से फाइनेन्सशुदा वाहन ट्रेक्टर 2 मार्च 2022 को प्राप्त किया। एग्रीमेंट के अनुसार छ: माह के भीतर इस वाहन का ऋण जमा कराना या टेकओवर करने की जिम्मेदारी आरोपी ने ली थी। 12 अप्रैल 2023 को फाईनेंस कंपनी से कर्मचारी प्रार्थी के पास आए और कहने लगे कि आपका ट्रेक्टर का ऋण बाकी है तो उसी समय प्रार्थी ने आरोपी से सम्पर्क किया, लेकिन आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया ना ही ऋण जमा कराया। प्रार्थी की जानकारी में आया कि आरोपी ने ट्रेक्टर को खुर्द-बुर्द कर दिया है तथा फाईनेंस कम्पनी को ऋण नहीं चुकाया है। प्रार्थी ने आरोपी से इस संबंध में बात कि तो आरोपी ने प्रार्थी के साथ गाली-गलोच की और जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी के जो चैक सुरक्षा पेटे फाईनेंस कंपनी में ऋण के समय लिए थे। इन चैकों को फायनेंस कंपनी ने उपयोग कर लिया और चैक अनादरण का प्रकरण जयपुर न्यायालय में कर दिया। रिपोर्ट पर प्रतापनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.