लेकसिटी एक ओर भव्य शादी की गवाह बनने जा रही हैं। बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22 दिसंबर रविवार को आईटी कंपनी के डायरेक्टर वेंकट दत्त साई के साथ विवाह बंधन में बंधेंगी। इससे पहले दोनों के परिवार के लोग उदयपुर पहुंच चुके हैं और शनिवार से शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए। पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई अपनी शादी के लिए शुक्रवार रात को ही उदयपुर पहुंच गए थे।

इस शादी के सभी फंक्शन होटल राफेल के साथ पिछोला झील स्थित लेक पैलेस, लीला पैलेस और जग मंदिर प्रमुख स्थल होंगे। शादी के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं। इसमें राजस्थान की संस्कृति और परंपरा की झलक दिखाई देगी। मेहमानों के स्वागत और परिवहन के लिए विशेष रूप से सजाई गई नावों का प्रबंध किया गया हैं। होटल्स और पैलेस को राजस्थानी शैली में सजाया गया हैं। पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई की शाही शादी में देश-विदेश से कई प्रतिष्ठित मेहमान शामिल होगें। इनमें केंद्रीय मंत्री, फिल्म स्टार्स सहित अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी। मेहमानों को खासकर राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन परोसे जाएंगे। शादी में आने वाले मेहमानों के लिए खासतौर पर मेवाड़ी शैली का स्वाद और शाही परंपरा का अनुभव शादी को यादगार बनाएगा।
22 दिसम्बर रविवार को बंधेगे परिणय सूत्र में
21 दिसम्बर शनिवार को शाही शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। पांच सितारा होटल में सभी फंक्शन होगें। इसके बाद 22 दिसम्बर रविवार को पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई परिणय सूत्र में बंधेगे। इस शाही शादी में दोनों परिवार के साथ खास मेहमानों को बुलाया गया हैं।
शादी के बाद भव्य रिसेप्शन होगा हैदराबाद में
पीवी सिंधु के पिता पीवी रमण ने बताया कि दोनों परिवार लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं. शादी का समय सिंधु के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए चुना गया है. तीन दिन तक चलने वाले इस भव्य आयोजन के बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. उदयपुर की चांदीली झीलों और ऐतिहासिक स्थलों पर यह शादी न केवल सिंधु और वेंकट दत्त साई के जीवन का खास पल होगा, बल्कि इसे एक शाही अनुभव के रूप में याद किया जाएगा।