उदयपुर। जयपुर में शुक्रवार सुबह हुए गैस टैंकर ब्लास्ट मामले में उदयपुर से जयपुर गई लेकसिटी ट्रेवल्स की बस भी चपेट में आ गई। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। इनमें से अधिकांश उदयपुर के थे। बताया जा रहा है कि जब ब्लास्ट हुआ तब लेकसिटी ट्रेवल्स की बस गैस टैंकर के पीछे चौथे नंबर पर थी। यह बस नियमित उदयपुर से जयपुर चलती है और स्लीपर कोच होने से हादसे के समय अधिकांश यात्री सोए हुए थे।
हादसा इतना भयावह था कि कुछ ही मिनटोंं में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बस में सवार 22 यात्री ठीक है लेकिन 10 सवारियों की जानकारी नहीं मिल पाई हैं। बस मालिक ने बताया कि हादसे के वक्त बस में कुल 32 यात्री मौजूद थे उनमें से 22 यात्रियों से बात हो गई हैं। हांलाकि यह सभी यात्री खतरे से बाहर है लेकिन कुछ मामूली रूप से झुलसे हैं, जबकि 10 यात्रियों से सम्पर्क नहीं हो पाया हैं। इनका पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।
ब्लास्ट के बाद बस में लगी आग, कुछ देर में पूरी जल गई बस
उदयपुर से जयपुर के लिए लेकसिटी ट्रेवल्स की बस गुरूवार की रात को 9 बजे रवाना हुई जो कि सुबह जयपुर पहुंचनी थी लेकिन जयपुर शहर की सीमा में प्रवेश करने के बाद ही यह हादसा हो गया। इससे बस पोलो विक्ट्री नहीं पहुंच पाई। जब यह हादसा हुआ था तब बस ट्रक के पीछे थी। हादसा इतना तेज था कि 200 मीटर तक खडी गाडिया इसकी चपेट में आ गई। बस के अलावा वहां से गुजर रहे दुपहिया वाहन भी चपेट में आ गए।
बस प्रबंधक को सवारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब सुबह 6 बजे गैस टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गयी। तेजी से गैस रिसाव शुरू हो गया, कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले गैस टैंकर में भयानक ब्लास्ट हुआ। सभी सवारियां बस से कूद-कूद कर आस-पास बचने के लिए भागने लगीं। इस दौरान कुछ सवारियां आग की चपेट में आ गयीं और झुलस गयीं। बस चालक गंभीर रूप से झुलस गया।