तीज-त्योहारों वाला उदयपुर सावन की रंगत में है। इस पवित्र महीने के बड़े पर्व-त्योहारों में शामिल हरियाली अमावस्या सोमवार को है। इस मौके पर सहेलियों की बाड़ी में 2 दिन का मेला शुरू होगा। पहले दिन सभी लोग जा सकेंगे, लेकिन दूसरा दिन सिर्फ महिलाओं के नाम रहेगा। यानी पुरुषों और युवकों का प्रवेश वर्जित रहेगा। सोमवार को ही गुलाब बाग में सखियों का मेला भी भरेगा। यानी शहर दो जगह मेले का आनंद उठाएगा।
हरियाली अमावस्या मेले में यूआईटी सर्किल, सहेलियों की बाड़ी रोड सहित यहां से सुखाड़िया सर्किल मार्ग, देवाली छोर, फतहसागर पाल और आसपास के क्षेत्र में 500 से ज्यादा दुकानें लग चुकी हैं। नगर निगम ने इन अस्थायी दुकानों का अलॉटमेंट कर दिया है। निगम ने 712 दुकानें देने का लक्ष्य रखा था। जिन दुकानों की बोली नहीं लग पाई, उनके शुल्क की रसीदें मेले के दौरान काटी जाएंगी।
इन दुकानों चाट-पकौड़ी, मिठाइयों के अलावा पोस्टर-क्रॉकरी, घरेलू सजावट के आइटम, खिलौना-मनिहारी समेत कई तरह के व्यापारी अपना साजो-सामान जमाना शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा डोलर-चकरी, झूले भी लगने लगे हैं। अब तक जो अस्थायी दुकानें आवंटित की गई हैं, उससे निगम को करीब 12 लाख रुपए की कमाई हुई है। बता दें, हरियाली अमावस पर कलेक्टर ने आधे दिन का अवकाश भी घोषित किया है। सरकारी कर्मचारी लंच ब्रेक के बाद यह अवकाश ले सकेंगे।
जलेबी-मालपुओं की डिमांड, मिठाई विक्रेताओं के पास ऑर्डर बढ़े
हरियाली अमावस्या पर भगवान को जलेबी-मालपुओं का भोग लगाने और इन्हें बांटने की परंपरा भी है। इसे देखते हुए मिठाई विक्रेताओं को इनके प्री ऑर्डर मिलने लगे हैं। व्यापारियों ने बुकिंग देखते हुए अपनी तैयारी शुरू भी कर दी है। इधर, घरों में खीर-मालपुए समेत कई तरह के व्यंजन बनाए जाएंगे।
शिवालयों में होंगे श्रावणी अनुष्ठान : सावन के सोमवार को शहर के नीलकंठ, हजारेश्वर, महाकालेश्वर सहित सभी प्रमुख शिव मंदिरों में शिवाभिषेक होंगे। इन मंदिरों में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की जा रही हैं।