विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद उदयपुर शहर कांग्रेस की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। उदयपुर शहर के अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति परिसर में हुई बैठक में कई कांग्रेसी नेताओं ने अपनी मन की भड़ास को बाहर निकाला। इस मौके पर शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद अब प्रत्येक विधानसभा से लेकर दिल्ली तक चिन्तन और मनन का दौर जारी हैं। ऐसे में गुरूवार को उदयपुर शहर कांग्रेस की और से बैठक आयोजित कर कांग्रेस की हार पर मंथन किया गया। इस मौके पर कई कांग्रेसी नेताओं ने मंच से अपनी भडास निकाली। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने साफ किया कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार होती हैं तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया जाता हैं। स्थानीय स्तर पर कांग्रेस को मिली हार पर कुछ नेताओं ने बाहरी प्रत्याशी होने के साथ—साथ कांग्रेस में गुटबाजी होने की बात को स्वीकारते हुए कहां कांग्रेस को जीताने के लिए आपसी मनमुटाव को भूलकर एक होकर कार्य करना होगा। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई।