24 घंटे में सर्वाधिक घासा और मावली में 3-3 इंच बारिश व वल्लभनगर में दो इंच बारिश
हरियाली अमावस्या के मौके पर लेकसिटी में शुरू हुई बारिश दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को सुबह से हुई बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इससे पहले रविवार को दिन भर बारिश के दौर के बाद रात भर चले बारिश के दौर से कई जलाशयों में पानी की आवक शुरू हो गई हैं। सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया। वहीं दूसरी ओर शिवालयों में भी भक्तों की भारी भीड रही।
सोमवार सुबह आठ बजे तक हुई बारिश के आंकडो के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा घासा और मावली में तीन—तीन इंच बारिश हुई है तो वहीं दूसरी और वल्लभनगर में दो इंच बारिश हुई। इस सीजन में हरियाली अमावस्या के मौके पर हुई बारिश के बाद सभी के चेहरे खिल उठे। हांलाकि उदयपुर के आसपास सभी जिलों में अच्छी बारिश हो रही थी लेकिन उदयपुर में नहीं होने से लोगों में मायूसी थी लेकिन अब दो दिनों से हो रही बारिश से उम्मीद है कि शहर की सभी झीलों सहित पूरे जिले के जलाशय जल्द ही भर जाएगें। उदयपुर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में उदयपुर के मावली और घासा में 3-3, वल्लभनगर व कानोड़ में 2-2 और उदयपुर शहर के गिर्वा तहसील में 1 इंच बारिश हुई।