उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने विधानसभा में उठाया मामला, मंत्री ने मामला गंभीर, होनी चाहिए कार्रवाई
उदयपुर। नगर निगम क्षेत्र के बहुचर्चित 272 भूखंड घोटाले का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया हैं। शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने पूरे मामले को सदन के सामने रखा। उन्होंने विधानसभा में तात्कालीन आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों की कथित अनियमितताओं के खिलाफ जांच की मांग की। विधायक ताराचंद जैन ने सदन में इस पूरे मामले में तीन करोड से अधिक का घोटाला बताया। जैन ने यहां पर खाली पड़े भूखंडो की निलामी की बात कही। इससे निगम को करोडो का राजस्व प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि अब तक कई भूखंडो पर निर्माण भी हो चुका हैं।
विधायक ने कहा कि इस मामले में एसओजी की टीम जांच कर रही है इसलिए एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक इस मामले में जल्द से जल्द से कार्यवाही पूरी करे ताकि जो भी इसमे दोषी है उनके खिलाफ कार्यवाही हो सकें। विधायक के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उठाए गए मुद्दे पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जबाब देते हुए कहा कि इस मामले में संबधित थानो में प्रकरण दर्ज होने के बाद एसओजी की टीम जांच कर रही हैं। खर्रा ने यह भी कहा कि जो भी भूखंड डाउटफूल है उन्हें वापिस सरकार अपने कब्ज में लेगी। यहां पर मंत्री ने माना कि यह गंभीर मामला है और दोषी अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर कार्मिक विभाग को भेजा जाएगा, इसके बाद कार्मिक विभाग संबधित अधिकारी स्पष्टीकरण प्राप्त करेगा ताकि यह पता चल सके कि इसमें कौन— कौन शामिल थे।
मीणा ने जावर माइंस में खनन प्रभाव क्षेत्र में युवाओं के प्रशिक्षण के मुद्दे को रखा विधानसभा में
विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत जावर के खनन प्रभावित क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार देने के संबंध में अपनी बात रखी। मीणा ने कहा कि इस क्षेत्र में खनन से पहले पंचायतों के साथ हुए अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा हैं। इससे यहां के युवाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मीणा ने कहा कि कोरोना से पहले जावर माइंस में आसपास के युवाओं को रोजगार दिया जा रहा था लेकिन कोरोना के बाद से कई युवाओं को वहां से निकाल दिया गया हैं।
इससे वे बेरोजगार हो गए है और अपना घर चलाने में उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। मीणा के द्वारा उठाए गए मुद्दे पर मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि दुबारा सरकारी स्तर पर प्रयास किया जाएगा और जो युवा बेरोजगार हुए है उन्हें फिर से रोजगार दिलाया जाएगा साथ ही प्रशिक्षण केन्द्र की व्यवस्था हो ताकि आसपास के युवाओं को प्रशिक्षण के बाद वहां पर रोजगार मिल सकें।