डूंगरपुर। आतंकी साजिश को लेकर एनआईए देश के अलग—अलग जगहों पर छापेमारी की हैं। इसमें डूंगरपुर जिला भी शामिल हैं। डूंगरपुर में एनआईए की टीम को इनपुट मिले थे कि एक मौलाना आतंकी साजिश में शामिल हो सकता हैं। ऐसे में एनआईए की टीम ने छापेमारी करते हुए मौलाना से करीब सात घंटे तक पूछताछ की। खास बात यह है कि एनआईए की टीम मौलाना के मोबाइल को अपने साथ ले गई। एसपी मोनिका सेन ने बताया कि एनआईए की टीम डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र में गलियाकोट में आई थी। यहां मौलाना सलमान के घर पहुंची और छापेमारी की गई। छापेमारी के साथ ही मौलाना से पूछताछ शुरू की गई। इसके बाद एनआईए की टीम मौलाना को साथ लेकर चितरी थाने पहुंची। जहां एक कमरे में उससे पूछताछ की गई।
एसपी ने बताया कि एनआईए के 6 अधिकारी की टीम ने करीब 7 घंटे तक मौलाना से पूछताछ की। मौलाना के घर किए गए सर्च में टीम को क्या मिला और उससे किस तरह की पूछताछ की गई है। इस बारे में कोई पता चल पाया है। आतंकी साजिश और फंडिंग को लेकर मौलाना से पूछताछ की गई है। मौलाना सलमान गुजरात के हिलोन के रहने वाले हैं। गलियाकोट में दरगाह में मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं।
किस राज्य के किस जिले में NIA ने की छापेमारी ?
केंद्रीय जांच एजेंसी ने असम के ग्वालपाड़ा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद, मुंबई और अमरावती, उत्तर प्रदेश के झांसी, बरेली, देवबंद और सहारनपुर, बिहार के सीतामढ़ी, पश्चिम बंगाल के हुगली, जम्मू-कश्मीर के बारामूला, रियासी, बडगाम और अनंतनाग, राजस्थान के डूंगरपुर और गुजरात के मेहसाणा सहित 19 स्थानों पर यह छापे मारे हैं।