उदयपुर में शुक्रवार को उदयपुर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के लिए मतदान हुआ। सुबह दस बजे से शुरू हुए मतदान में अधिवक्ताओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इस बार 6 पदो के लिए कुल 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उदयपुर कोर्ट के मेन गेट से लेकर सभागार तक अधिवक्ता अपने—अपने प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार करते नजर आए तो वहीं दूसरी ओर मतदान के दौरान युवा अधिवक्ताओं में जोश दिखाई दिया।
कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी भी की। इस बार कुल 2908 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को जमावडा लग गया। हाईकोर्ट और राजस्थान बार काउंसिल के निर्देश पर यह चुनाव हो रहे हैं। मतदान के पूर्ण होने के एक घंटे बाद मतगणना शुरू होगी।
फोटो के जरिए देखे कोर्ट परिसर में मतदान के दौरान प्रचार प्रसार का माहौल
विभिन्न पदों के लिए यह प्रत्याशी आजमा रहे है अपने भाग्य को
चुनाव में अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार -चन्द्रभान सिंह शक्तावत, चेतनपुरी गोस्वामी, संदीप श्रीमाली, सत्येन्द्र सिंह सांखला, शिव कुमार उपाध्याय
उपाध्यक्ष पद पर उम्मीदवार – अतुल जैन, देवीलाल जाट
महासचिव पद पर – लोकेश गुर्जर, महावीर प्रसाद शर्मा
सचिव पद पर — अभिषेक कोठारी, सुरेश प्रजापत
वित्त सचिव पद पर — धर्मेन्द्र सोनी, राजकुमार शर्मा
पुस्तकालय सचिव पद पर– खेमराज डांगी, मांगीलाल खटीक, विनोद औदिच्च