बीते कुछ सालों से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय लगातार राजनीतिक अखाड़ा बन चुका है जहां छात्रों की पढ़ाई पर फोकस कम और राजनीति पर ज्यादा किया जाता है। ऐसा ही राजनीतिक मामला सामने आया है। जहां कुछ दिन पूर्व राजनीतिक मंच बना एमएएलएसयू के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन का कार्यक्रम अब यूनिवर्सिटी के हजारों प्रतिभावान छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।
यूनिवर्सिटी के लिए छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन इतना महत्वपूर्ण था कि परीक्षाओं के टाइम टेबल से छेड़छाड़ किया गया जिसके कारण अब 11,12 व 13 अप्रैल को लगातार परीक्षाएं रखी गई है, लगातार 3 दिन परीक्षाओं के कारण पढ़ने का पर्याप्त समय नही मिल पाने से छात्र परेशान है। इतना ही नहीं आज ज्योतिबा फुले की जयंती होने पर राज्य सरकार ने राजकीय अवकाश घोषित किया है लेकिन यहां देखने वाली बात यह है कि राजकीय अवकाश के दिन भी यूनिवर्सिटी में परीक्षा आयोजित की गई है। आर्ट्स कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह देवड़ा का कहना है कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय अपनी हठधर्मिता पर उतारू है जहां राजकीय अवकाश को महत्वपूर्ण नहीं मानते हुए परीक्षा आयोजित कर रहा है वही विश्वविद्यालय अपनी राजनीति में इतना मशगूल है कि छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम उनके लिए महत्वपूर्ण था।