उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के शोभागपुरा-न्यू आरटीओ 100 फीट रोड स्थित रूपसागर चौराहा के आसपास के क्षेत्र में चोरियों की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा हैं।
रूपसागर चौराहा 100 फीट रोड पर स्थित कुमावत रेस्टोरेंट के पीछे वाले हिस्से में दो महिला चोरों ने प्रवेश किया और वहां रखे स्टील फर्नीचर चुरा ले गई। महिलाएं चोरी करते वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रेस्टोरेंट संचालक पवन कुमावत ने बताया कि उनके यहां गत 10 अगस्त को पहली बार चोरी की वारदात हुई जिसकी रिपोर्ट सुखेर थाने में दी गई लेकिन पुलिस ने उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। तब भी सीसीटीवी कैमरे में चोरी करती दो महिलाएं कैद हुई थी। पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लेने से चोरों के हौसलें बढ़ते जा रहा है। 19 नवम्बर को फिर से महिलाओं ने चोरी की वारदात की जो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। इससे एक दो दिन पहले रूपसागर चौराहा स्थित हनुमान मंदिर और रूपनगर स्थित हनुमान मंदिर में चोरों ने दानपेटी तोड़ नगदी चोरी की घटना हुई थी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के कारण क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ रहा है।