Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : पुलिस के डर से युवक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदा, उपचार के दौरान मौत

– परिजनों का पुलिस पर मारपीट करने का आरोप, जिससे युवक ने नीचे गिरा

Banner

उदयपुर। आसपुर पुलिस के डर से एक युवक शनिवार अल सुबह उमरड़ा में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूद गया, जिससे इसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया। मृतक के परिजन 50 लाख रूपए मुआवजा, एक परिजन को सरकारी नौकरी और आसपुर पुलिस पर कार्यवाही की मांग कर रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार रमेश पुत्र नाथूलाल पटेल निवासी पिण्डावल साबला डूंगरपुर जो उदयपुर में उमरड़ा स्थित शुभ शांतिविहार अपार्टमेंट में रूका हुआ था। इस युवक पर आरोप था कि यह अपने साथियों के साथ ऑन लाईन लोगों से ठगी करता था। इस पर आसपुर थाने में एक प्रकरण दर्ज हुआ था। इस प्रकरण पर पुलिस ने इसकी लोकेशन ट्रेस की और लोकेशन के उमरड़ा आने पर आसपुर थाने से पुलिस टीम उदयपुर आई और इस अपार्टमेंट में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने तीन युवकों को तो पकड़स लिया और यह युवक रमेश चौथे मंजिल से नीचे कूद गया, जिससे इसके सिर में चोंट आने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उमरड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को बताया। सूचना पर मृतक के परिजन और मृतक के समाज के सैंकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक के छोटे भाई देविंग पटेल का कहना है कि मृतक रमेश पटेल गांव से खाटूश्याम जी के दर्शन करने के लिए निकला था। उसके साथ उसके दोस्त अनिल पुत्र अमर पाटीदार, हरिश पाटीदार निवासी बड़ौदा उसे उदयपुर से मिले और वहां से ये खाटूश्याम जी गए। 7 जनवरी को उमरड़ा में रूम पर रूके और 8 को खाटूश्यामजी दर्शन कर 9 जनवरी को उदयपुर आए। मित्रों के कहने पर रमेश पटेल उमरड़ा में कमरे पर रूका। रात्रि को आसपुर पुलिस ने दबिश दी और रमेश पटेल के साथ मारपीट की, जिससे रमेश पटेल चौथी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई देविंग ने पुलिसकर्मी राजेन्द्रसिंह, गणपतदान, हेमेन्द्र सिंह, भव्यराज सिंह, कल्याणसिंह, सिद्धेश्वर भट्ट, मेघराज सिंह को तत्काल निलम्बित करने की मांग की है। साथ ही 50 लाख रूपए और एक को सरकारी नौकरी की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने तक शव उठाने से इंकार कर दिया है। मोर्चरी में समाज जन बैठे है।

 

युवक के साथ मारपीट करने का विडियों सोशल मीडिया पर किया वायरल

उदयपुर। एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट कर उसे नंगा कर विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामलाल पुत्र उदा ढोलीए निवासी पई सिंधीघाटी नाई ने रिपोर्ट दी कि मैं आदिवासी समाज में गाने बजाने का काम करता हूँ। 5 नवम्बर को मेरा पुत्र गोविन्द ढोली अपने मित्र संतोष व सुनील के साथ में किसी काम से झाडोल गया था। झाडोल से मेरा पुत्र अपनी बाईक पर अपने मित्रों के साथ आ रहा था कि सांडोलमाता मन्दिर झाडोल के यहां पर 20-25 बदमाश लड़के मंहगी मोटरसाइकिलो पर हथियार लहराते हुए मेरे पुत्र को रोककर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

सांडोलमाता मंदिर के यहाँ मेरे पुत्र के सिर पर ललित व नितेश नामक लडके ने गन लगा दी व मेरे पुत्र उसके मित्र संतोष को अगवा करके कंथारिया की तरफ पारवी गोरनीया घाटा जंगल में ले जाकर मेरे पुत्र को बंधक बना लिया। मेरे पुत्र का एक अन्य साथी सुनील जान बचाकर भाग गया। इन बदमाशों ने एक आपराधिक गैंग 425 नामक बना रखी है जो झाडोल क्षेत्र में हथियारों के बल पर लूटपाट करते है। अपने वर्चस्व को बढ़ाने के लिये इन लोगों ने बिना किसी कारण के मेरे पुत्र व उसके मित्र का अपहरण कर लिया और मेरे पुत्र को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक जंगल में बंधक बनाकर रखा तथा मेरे पुत्र को ललित व नितेश नामक लडके ने बेरहमी से पीटा एवं मारपीट करते हए मेरे पुत्र को नंगा कर दिया एवं इनके अन्य साथियों ने मेरे पुत्र का मारपीट व नंगा होने का विडियों बना लिया तथा मेरे पुत्र के जेब से 1 हजार रूपए व उसके मित्र संतोष के मोबाईल के पीछे रखे 500 रूपए लूट लिए तथा बाद में इन लड़को ने जान से मारने की धमकी दी और मेरे पुत्र को छोड़ दिया। ललित सरादीत झाडोल का एवं नितेश ढीमडी झाडोल का रहने वाला है। ललित ने आदिवासी …

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.