उदयपुर शहर के दो थाना क्षेत्रों में पशु क्रूरता की दो घटनाओं के वीडियो सामने आने के पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक मामला हिरणमगरी तो दूसरा गारियावास क्षेत्र का है। एक मामले मेंआदमी स्ट्रीट डॉग को बाइक के पीछे बांधकर घसीटता हुआ नजर आ रहा था तो वहीं दूसरी और कुछ युवक एक कुत्ते को मारने के लिए पहुंचे।

उनमें से एक युवक ने कुत्ते पर लठ्ठ से वार किया जिसकी हालत गंभीर है। दोनों ही मामलों में एनिमल एड सोसायटी ने केस दर्ज करवाएं हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है। गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के बलिचा क्षेत्र में एक व्यक्ति बाइक के पीछे कुत्ते को बांधकर घसीटता नजर आया। जागरूक लोगों ने उसका वीडियो बनाकर उसे बुरी तरह से डांटा तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आया। वीडियो में बाइक के पीछे बंधा डॉग पूरी तरह से घायल और उसके शरीर से खून बह रहा था। इसकी शिकायत एड़ की ओर से गोवर्धन विलास थाने में दर्ज कराया गया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इधर दूसरे मामले में एक लड़के ने शांत बैठे स्ट्रीट डॉग के सिर पर बेरहमी से मारा। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ वहां से भाग गया। घटनाक्रम सीसीटीटी कैमरे में कैद हो गई। मामले में एनिमल ऐड के राजकिशोर वर्मा ने हिरण मगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।