उदयपुर की हाथीपोलथाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इस मामले में 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं जिनसे पूछताछ की जा रही हैं। हाथीपोल थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि महाराणा भूपाल चिकित्सालय से दो पहिया वाहन चोरी के मामले में गैंग 007 बाघपुरा का खुलासा किया गया जिसमें 5 अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं। आरोपियों में कन्हैयालाल पिता वका जी दामा जाति मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी कातरकला, संतोष पिता फतहलाल दामा उम्र 23 साल निवासी कातरकला, भगवतीलाल पिता खेमाजी जाति मीणा उम्र 22 साल निवासी कातर कला, रमेश पिता हरीश अहारी उम्र 30 साल निवासी बडली पाड़ा, महेश पिता काम चंद खोखरीया जाति मीणा उम्र 25 साल निवासी दमाम के हैं।
थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि इस मामले में 2 अभियुक्त वाछिंत हैं जिनसे और भी मोटसाईकिल बरामद होने की आशंका हैं। यह सभी मोटसाईकिल इन्होंने महाराणा भूपाल चिकित्सालय और आस पास के क्षेत्रों से चोरी की हैं। यह सभी अपराधी रात के समय उदयपुर से चोरी करके मोटसाईकिल को झाड़ोल लेकर जाते थे। सभी आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने में हाथीपोल थाना पुलिस टीम थानाधिकारी योगेश चौहान, दलपत सिंह, साईबर सेल एक्सपर्ट लोकेश रायकवाल, शम्भु सिंह, कमलेश कानि, मुकेश कानि और रमेश प्रशिक्षु कानि ने अपनी भूमिका निभाई।