उदयपुर। शहर में इन दिनों एक बार फिर चोरो का मूवमेंट रिहाइशी कॉलोनियों में बढ़ने लगा है, ऐसी ही एक घटना शहर के नीमच खेड़ा इलाके की परशुराम कॉलोनी से सामने आई है जहाँ कुछ बदमाश रात के समय कॉलोनी में रैकी करते हुए देखे गए। घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं।
जिसमे 3 संदिग्ध बदमाश कॉलोनी में बने हनुमान मंदिर के पीछे घूमते हुए दिख रहे है और उनके हाथ में मेटल की रोड भी दिख रही है। लेकिन वो मशहूर कहावत है ना ‘प्रिकॉशन इस बेटर देन क्यूर ‘ इलाके में रहने वाले जागरूक नागरिक हुसैन दाहोद की सूझबूझ रही की उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज जब देखे तो उन्हें पता चला कि इलाके में देर रात 3 अज्ञात बदमाश चेहरों को ढक कर रेकी कर रहे है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने मंदिर से भी नकदी और कुछ अन्य सामान चुराया। हालाँकि इस घटना को लेकर तुरंत सूझ- बूझ दिखते हुए हुसैन ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी जिसपर अम्बामाता थाना पुलिस ने उनकी रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी और रात्रि गश्त करने का आश्वासन भी दिया।