अनुसूचित क्षेत्र आदिवासी आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों ने बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि टीएसपी एरिया में अनुसूचित जाति को 45 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा हैं। जबकि इस पूरे क्षेत्र में करीब 72 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासियों की हैं। ऐसे में सरकार को आरक्षण में बदलाव करना होगा। समिति के सदस्यों ने यह भी कहा कि प्रदेश में चाहे किसी भी राजनितिक पार्टी की हो सभी ने मिलकर अनुसूचित जाति के लोगों के साथ खिलावाड करने का काम किया हैं। ऐसे में अगर सरकार अब हमारी मांगो पर ध्यान नहीं देती हैं तो जल्द ही आगे आंदोलन भी किया जा सकता हैं।