उदयपुर के गुलाबबाग में टॉय ट्रेन जल्द ही चलने वाली है। इस टॉय ट्रेन का उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया करेंगे। 19 मई को ट्रेन के शुभारंभ से पहले नगर निगम का गैराज विभाग युद्ध स्तर पर तैयारिया कर रहा हैं।
उदयपुर नगर निगम की गैराज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि टॉय ट्रेन का कार्य अब लगभग पूरा हो गया है। यह टॉय ट्रेन डीजल या पेट्रोल से नहीं बल्कि सीएनजी गैस से संचालित होगी। उन्होंने बताया कि सीएनजी से चलने से पर्यावरण पर कोई असर नहीं पडेगा साथ ही यहां पर घुमने वाले पर्यटक और शहरवासियों को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। मनोहर चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही जल्द ही कमल तलाई में पैडल बोट शुरू की जाएगी। इसके लिए कुछ पैडल बोट आ चुकी है बाकी पैडल बोट भी जल्द ही आ जाएगी। पैडल बोट के संचालन के कमल तलाई में किसी प्रकार की गंदगी या फिर प्रदूषण नहीं होगा।