Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर पत्रिका डॉट कॉम पर पढ़िए अपराध और जुर्म से जुड़ी ज़िले भर की बड़ी खबरें

पार्टनरशीप डीड मेें परिवर्तन कर लाखों की धोखाधड़ी
उदयपुर। शहर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही पार्टनरों के खिलाफ पार्टनरशीप डीड में फेरबदल कर वर्ष 2012 में करोड़ों रूपए में खरीदे मकान को 10 साल बाद लाखों रूपए में बेचकर उसे लाखों रूपए का नुकसान करने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार सुनील कुमार पुत्र मनोहरलाल सोनी निवासी अहिंसा अपार्टमेंट अहिंसापुरी ने भगवतीलाल पुत्र हीरालाल सिंघवी निवासी सिंघवी सदन केशव कॉम्पलेक्स के पास नई सड़क नाथद्वारा, इसकी पत्नी पायल सिंघवी, पुत्र प्रणय सिंघवी, पुत्रवधू हर्षिता सिंघवी, देवेन्द्र सिंह पुत्र हरनाथ मेहता निवासी हर निवास हिरण मगरीए सेक्टर 11, मुकेश लौहार पिता वरदीचन्द लौहार निवासी हरिदास जी की मगरी उदयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसकी भगवतीलाल, पायल और प्रणव के साथ एक भागीदारी फर्म मेसर्स साई कृपा प्रोपर्टी एण्ड डवलपर्स है, जिसमें वह पार्टनर है।

इसमें 30 प्रतिशत भगवतीलाल का 30 प्रतिशत पायल का, 30 प्रतिशत प्रणव का और प्रार्थी सुनील कुमार का 10 प्रतिशत प्रतिशत हिस्सा वर्किंग पार्टनर के रूप में देना तय किया। इसके बाद भगवतीलाल ने एक मकान अपनी भागीदारी फर्म में 11. जुलाई 2012 को जोशी जी की गली नाडाखाडा में क्रय किया। इस भूमि को लेकर फर्म को धोखाधडी हो जाने के कारण कई प्रकरण दर्ज हुए, जिसमें न्यायालय में चालान भी पेश किया गया है।

जमीनों के अत्यधिक भाव बढ़ जाने के कारण आरोपियों की नीयत में खोट आ गया और इन लोगों ने फर्म का नाम बदलने के बहाने उसके हस्ताक्षर करवाए और सप्लीमेन्टरी पार्टनरशिप डीड बना ली और मूल पार्टनरशिप डीड के दस्तावेजो को गायब कर दिया। जिसमेें उसकी भागीदारी 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी। इसी के चलते इन लेागों ने देवेन्द्र सिंह के साथ मिलकर नाड़ाखाड़ा स्थित सम्पत्ति को मात्र 40 लाख रूपए में पुत्रवधू के नाम कर दी।

जो सम्पति 1 करोड़ 31 लाख रूपए में 2012 में क्रय की थी उसे वर्ष 2021 में लगभग 10 वर्ष बाद 40 लाख रूपए में बेच दिया। इस बारे में उससे कोई सहमति नहीं ली। जिसमें आरोपी देवेन्द्र मेहता और मुकेश लौहार ने गवाह के रूप में हस्ताक्षर किए। इससे उसका हक हड़प लिया, जिससे उसे लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़े भाई ने छोटे पर किया चाकू से हमला
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र एक बड़े भाई ने छोटे भाई पर चाकू से हमला कर गंभीर घायल कर दिया।
पुलिस के अनुसार चम्पालाल पुत्र डाल चन्द निवासी ढेबर कॉलोनी ने मामला दर्ज करवाया कि 23 जुलाई को उसका पुत्र अर्जुन लाल जो ग्लास फैक्ट्री पर अण्डे का थैला लगाता हैं।

उसका बडा पुत्र देवराज उर्फ देवनारायण के द्वारा अण्डे की लारी पर जाकर अर्जुन लाल को जान से मारने की नीयत से उस पर चाकू से वार किये जिससे अर्जून के चाकू लगने से वह घायल हो गया। इस दौरान अर्जुन की मां विमला बाई ने बीच-बचाव कर छुडाया और इस दौरान अर्जुन की पत्नी भी आ गई जिसने बीच-बचाव किया तो वह उसे भी मारने को दौड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मात्र 25 मिनट सूने रहे घर से जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञात चोर के खिलाफ मात्र 25 मिनट सूने रहे घर से सोने के जेवरात चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार नरेश चौबीसा पुत्र जमनाशंकर चौबीसा आर के पुरम तितरडी ने मामला दर्ज करवाया कि 24 जुलाई उसके निवास स्थान 12.35 से 1 बजे के बीच चोरी हो गई। इस दौरान घर पर कोई भी नही था। ये सभी नौकरी पर थे घर पर केवल सोनाक्षी चौबीसा पत्नी दिनेश चौबीसा ,थी जो स्कुल बच्ची को लेने गई थी।

दिन मे मात्र 12.35 से 1 बजे के बीच ही घर सूना था। वापस आई तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है और लाईटें लगी हुई थी। इस पर पुलिस को बताया तो मौके पर थाने से जाब्ता आया। दरवाजा खोला इंटरलॉक अंदर से टुटा हुआ था। सारा सामान अस्त-व्यस्त था। अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। पूरा घर अस्त-व्यस्त कर रखा था।

घर से 2.50 तोला सोने का मंगलसुत्र, 2 तोला सोना का नेकलेस, आधा किलो चांदी के जेवरात, 30 हजार रूपए नकद, गणेशजी और लक्ष्मी जी की चांदी की दो मूर्तियां, बच्ची के कानों बाली व पाएजेब गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वर्षो पूर्व खरीदी गई जमीन के फर्जी दस्तोवज बनाने वाले आरोपी को जेल भेजा
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना पुलिस ने वर्षों पूर्व बेची गई जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर न्यायालय में झूठा दावा करने के मामले में एक आरोपी से पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार मैसर्स गोयल फेशंस गोयल हाऊस अजमेर रोड़ जयपुर के निदेशक मुकन्द गोयल पुत्र राधेश्याम गोयल हाल पर्यटन इकाई अनंता रिसोर्ट बूझड़ा नाई ने मामला दर्ज करवाया कि उसका होटल बुझड़ा में है। उसके परिचित धर्मसिंह पुत्र फतहलाल सुहालका निवासी सज्जनगढ़ रोड़ उसके होटल पर आए और होटल के प्रवेश द्वार से लगी साईड की जमीन को अपने परिचित रमेशपुरी द्वारा खरीदना और खातेदार विरजी के खिलाफ दावा कर न्यायालय से इनके पक्ष में निर्णय पारित होना एवं इस निर्णय के आधार पर इसी जमीन की रजिस्ट्री रमेशपुरी के नाम पर कराई गई है।

साथ ही कहा कि सारी कार्यवाहियां पूरी करा ली है। सात दिनों समझौता करने के लिए कहा अन्यथा जमीन पर कब्जा करने के लिए कहा। धर्मसिंह सुहालका फोटो कॉपी रजिस्ट्री की होटल पर देकर गए। उसने जयपुर से आकर दस्तावेज देखा तो पता चला कि जिस जमीन वर्षों पूर्व में खरीदी यह दस्तावेज उसी जमीन के थे।

इस पर उसने न्यायालय से कागजात नकलें प्राप्त की तो पता चला कि रमेशपुरी, धर्मसिंह सुहालका, मूल खातेदार विरजी गमेती, सुरेश भील ने धोखाधड़ी कर फर्जी इकरारनामा 12 अप्रैल 2006 का बना दिया और अदालत में झूठा दावा कर आदेश कराकर उसे ब्लेकमेल करना चाहते है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में पुलिस ने जांच करते हुएवीरजी पुत्र अमरा गमेती निवासी मिरी फलां नयागुड़ा नाई को गिरफ्तार किया, जिससे पुलिस ने मामले से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए और पूछताछ पूर्ण कर न्यायालय में ेपेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।

अंबामाता में दो पक्षों के बीच हुए तनाव में तीन ओर गिरफ्तार
उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में गत दिनों दो समुदायों के बीच हुए विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन ओर आरोपियों की ओर से गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों के बीच मामूली विवाद के चलते मारपीट हो गई थी, जिससे तनाव हो गया था।

जानकारी के अनुसार गांधीनगर में पिछले कुछ समय से वाल्मीकि समाज और मुस्लिम समाज के कुछ युवकों के बीच में मामूली बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर 19 जुलाई को वाल्मीकि समाज के कुछ लोगों ने मुस्लिम समुदाय के दो-तीन युवाओं के साथ मारपीट कर दी थी।

उसके बाद मुस्लिम समुदाय के हथियार लेकर गांधीनगर में वाल्मीकि बस्ती की तरफ गए और वहां पर खड़े युवाओं के साथ जमकर मारपीट कर दी। साथ ही क्षेत्र में खड़े दोपहिया वाहन कारें और ऑटो में भी जमकर तोड़फोड़ की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर मौके पर काफी संख्या में दोनों समुदायों के लोग एकत्रित हो गए।

माहौल के तनावपूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने मौके पर जाकर मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंंत्रण में लिया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करवाया था, जिसमें जांच चल रही थी। मामले में एक पक्ष अंकित कंडारा पुत्र कुन्दन कंडारा व प्रदीप चनाल पुत्र बाबूलाल चनाल निवासी गांधी नगर उदयपुर की ओर से दर्ज करवाए गए प्रकरण मेें ईरफान खान पुत्र सलीम खान निवासी कौमी एकता नगर मुल्लातलाई, आकिफ मोहम्मद उर्फ शेखू पुत्र मोहम्मद शकिल निवासी फारूख आजम कॉलोनी और एजाज हुसैन पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी फारूख आजम कॉलोनी अम्बामाता को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

युवक से मारपीट कर लूटपाट करने में एक आरोपी पकड़ा
उदयपुर। शहर की समीप नाई थाना पुलिस ने एक युवक से मारपीट कर उससे 10 हजार रूपए नकद और मोबाईल छीनकर ले जाने कर ले जाने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार लक्ष्मण लाल पुत्र नारायण लाल मीणा निवासी सज्जननगर रोड भीलूराणा कच्ची बस्ती सज्जननगर ने मामला दर्ज करवाया कि वह रमाडा होटल मे काम करता है। 14 जुलाई को उसे सेलरी मिली थी 10500 रुपये निकाल कर अपने घर जा रहा था कि सज्जननगढ मेन रोड पर एक मिला जिसका नाम काली है। उसने गाडी रूकवाई, जिस पर उसने गाडी रोकी तो उसने बीडी मांगी। उसने देने से मना किया तो पास में से ही छुपकर बैठे 2-3 लोग काली, पवन, अदित्य, टिडा निकलकर आए और मारपीट कर उसके पास से 10 हजार 500 रूपए व फोन छीनकर भाग गए। आरोपियों ने धमकी दी कि पुलिस में शिकायत की तो जान से मारने देंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस प्रकरण में महेन्द्र उफ टिडा पुत्र धनराज मीणा निवासी बाघपुरा भीलूराणा कॉलोनी अम्बामाता को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

खेत में काम कर काका-भतीजा की करंट से मौत
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में काम कर रहे काका-भतीजा की करंट लगने से मौत हो गई। पहले काका को करंट लगा तो भतीजा बचाने गया तो वह भी चपेट में आ गया।

पुलिस के अनुसार गिरधारी (35) पुत्र रामा भोई निवासी ऋषभदेव अपने भतीजे निर्मल (13) पुत्र मदनलाल भोई निवासी ऋषभदेव के साथ सोमवार को खेत में काम कर रहा था। खेत में करंट का खुला तार मोटर तक जा रहा था, जिसकी चपेट में काका गिरधर आ गया तो निर्मल उसे बचाने के लिए गया तो वह भी चिपक गया। अन्य परिजनों ने यह देखा तो सप्लाई बंद कर दोनों को गंभीरावस्था मेें चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसे उदयपुर रैफर कर दिया। दोनों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हैड कांस्टेबल सुखलाल ने दोनों का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पैदल जा रहे युवक की बाईक की टक्कर से मौत
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पैदल जा रहे युवक को बाईक ने टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार छगनलाल (21) पुत्र रोड़ा गमेती निवासी सूखानाका मटून जो सोमवार को पैदल ही गांव में जा रहा था। जिसे एक बाईक सवार युवक ने तेजगति से चलाकर टक्कर मार दी, जिससे यह युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसने एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हैड कांस्टेबल प्रकाश ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गुजरात मजदूरी के लिए ले गई दो बालिकाओं को शिक्षक दुर्गाराम ने मुक्त करवाया
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र से बीटी कपास कॉटन में मजूदरी के लिए ले जाई गई दो बालिकाओं को शिक्षक दुर्गाराम मुवाल ने मुक्त करवाई।

जानकारी के अनुसार फलासिया की मादड़ी पंचायत की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादड़ी की कक्षा 8 में पढने वाली बालिका सारा (12) पुत्री ज्ञाना कसौटा निवासी तंबोलिया फला मादड़ी, ओपन बोर्ड की दसवीं कक्षा में पढने वाली दुर्गा कुमारी पुत्री स्व.जीवा कसोटा निवासी तंबोलिया फला मादड़ी को शुक्रवार शाम को बालश्रम के लिए बहला-फुसलाकर जालमोर ईडर गुजरात में बीटी कपास ओटने के लिए ले जाया गया था। जिसकी सूचना घर वालों को रात को पता लगी तो पहले घरवालों ने अपने स्तर से बालिकाओं को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चला तो अगले दिन दुर्गा कुमारी की माता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मादड़ी की प्रिंसिपल जागृति मेघवाल को इस बारे में बताया गया।

प्रिंसिपल ने इस बारे में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पारगियापाड़ा के शिक्षक दुर्गाराम मुवाल को इस घटना से अवगत करवाया तो दुर्गाराम ने उसी समय अपनी टीम के साथ इन बालिकाओं का पता लगाना शुरू किया। बालिकाओं को ले जाने वाले किसी भी व्यक्ति की जानकारी घरवालों को नहीं होने से अपने स्तर पर दुर्गाराम ने पहले लड़कियों को ले जाने वा

ली गाड़ी का पता लगाकर उसके मालिक का पता लगाया। इस पर पता चला कि जगन्नाथपुरा निवासी सुरता इन बालिकाओं को लेकर गई हैं। सूरता नामक यह महिला गुजरात मजदूर ले जाने का कार्य करती रहती हैं। दुर्गाराम ने अपनी टीम के साथी को सूरता के घर भेजा तो घर पर कोई नहीं मिला क्योंकि घरवालों को भनक लग गई थी कि दुर्गाराम को बालिकाओं के गुजरात ले जाने का पता चल गया हैं।

रात तक यह खबर लड़कियों को लेकर जाने वाले एजेंटो तक पहुँच गई थी। दुर्गाराम इन बालिकाओं को बालश्रम से छुडवाने का प्रयास देर रात तक करते रहे, जिससे बालिकाओं को अगले दिन दोपहर तक वापस लाने में कामयाब हुए। बालिकाओं के साथ आसपास के और भी बच्चे थे। बालिकाओं को मादड़ी से गाड़ी से लेे जाया गया, लेकिन डर के मारे मेट ने बच्चों को वापस घर भेजने के लिए मैक्स की जगह इको गाड़ी से ईडर भेजा, वो भी तीन गाडियों में बदल कर क्योंकि मेट को अंदेशा हो गया था कि उनका कोई पीछा कर रहा है। ईडर से मादड़ी बालिकाओं को मोटरसाइकिल से लाया गया।

इस रेस्क्यू में मादड़ी के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश कसौटा ने इन बालिकाओं को वापस लाने में दुर्गाराम का पूरा साथ दिया। इन सभी के कारण 24 घंटे के भीतर रेस्क्यू कर ली। बालश्रम एवं मानव तस्करी रोकने का कार्य दुर्गाराम पिछले 14 वर्षों से कर रहे हैं। बालश्रम एवं मानव तस्करी रोकने के कार्य में पुलिस विभाग उदयपुर दुर्गाराम की सहायता ले चुका हैं। दुर्गाराम के प्रयासों से इस क्षेत्र में मजदूरी करवाने वाले दलाल बच्चों को मजदूरी पर ले जाने से डरने लगे हैं, इनके डर से बालश्रम करवाने वाले काफी दलाल सरेंडर भी कर रहे हैं।

सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर कम्प्यूटर का सामान चोरी
उदयपुर। शहर के समीप नाई थाना क्षेत्र में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के उपप्राचार्य ने अज्ञात के खिलाफ कम्प्यूटर लैब से कम्प्यूटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ी उन्दरी के उपप्राचार्यअनिल पाडें पुत्र सुभाष पाडें निवासी बैंक कॉलोनी श्रीनाथ नगर सेक्टर 9 सविना ने मामला दर्ज करवाया कि 24 जुलाई को स्कूल आए तो पता चला कि कम्प्यूटर लैब का कुंदा टूटा हुआ था, जिस पर लैब प्रभारी मधु पालीवाल व धर्मेन्द्र मीणा व अन्य स्टाफ फारूख मोहम्मद, ललीत मेघवाल, महेन्द्र दलाल ने कम्प्युटर कक्ष में जाकर देखा तो लैब में सारा सामान बिखरा पड़ा था और अंदर से काफी सामान गायब था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.