उदयपुर। राज्य सरकार की और से जारी की गई तबादला सूची के बाद जिले में नए एसपी के रूप में भुवन भूषण यादव ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। भुवण भूषण के कलेक्ट्री पहुंचने पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। यहां पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने यादव का स्वागत किया। पदग्रहण करने के बाद भुवन भूषण यादव ने कहा कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर बना रहे इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
एसपी विकास शर्मा को दी पुलिस लाइन में आत्मीय विदाई
शहर की पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में एसपी विकास शर्मा को पुलिस अधिकारियों और जवानों ने मिलकर आत्मीय विदाई दी। पुलिस के अधिकारियों ने उनके साथ बिताए पलों और कामों को लेकर यादें ताजा की। साथ ही विकास शर्मा के शांत स्वभाव और टीम भावना के साथ किए गए कार्यों की प्रशंसाएं की गईं। दूसरी तरफ विकास शर्मा की ओर से बनाई गई क्रिकेट टीम के साथ अंतिम बार क्रिकेट मैच खेला। क्रिकेट टीम ने उनको एक टीशर्ट और बैट भेंटकर ऑटोग्राफ लिए। इस दौरान बार- बार एसपी विकास शर्मा भावुक होते नजर आए।