उम्र चाहे कोई भी हो हर भारतीय के दिल में क्रिकेट बसता है। हर बच्चे का बचपन से यही सपना होता है कि वह बड़ा होकर क्रिकेटर बने, लेकिन जीवन की भागदौड़ में वो बचपन का सपना, सपना ही रह जाता है। ऐसे ही कई लोगों का सपना उदयपुर का “मॉर्निंग क्रिकेट क्लब” पूरा कर रहा है। क्या आपने कभी सुना है कि एक बॉल में आठ या दस रन बन सकते है तो शायद आपका जवाब होगा, नहीं, यह संभव नहीं है, लेकिन ऐसा हो सकता है जब आप में 8 या 10 रन दौड़ने जैसी फिटनेस हो। उदयपुर अब अपने हेरिटेज और कल्चर के नाम से ही नहीं बल्कि अब खेलों की दृष्टि से भी नाम से पहचान बना रही हैं। झीलों की नगरी उदयपुर में एक ऐसे फिटनेस क्रिकेट क्लब बनाया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए हार जीत नहीं बल्कि फिटनेस मायने रखती है।
मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की शुरुआत 2015 में डॉ. प्रकाश जैन, आशीष देवपुरा, और चेतन चौधरी ने की। इस सोच से इस मॉर्निंग क्लब की शुरुआत की गई, कि ऐसे खिलाड़ियों को मंच पर लाया जाए जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं लेकिन किसी कारण से खेल नहीं पाते हैं। इस क्लब के सभी मेंबर्स के दिल में क्रिकेट बस्ता है और रोम रोम में दौड़ने की ताकत। इस क्लब में हर आयु वर्ग के क्रिकेटर्स खेलने आते हैं। क्लब समय का इतना पाबंद है की उजाला होते ही पहली इनिंग स्टार्ट कर दी जाती है। मैच में हर खिलाड़ी को बैटिंग और बॉलिंग दोनों खेलने का मौका मिलता है, चाहे 11 खिलाड़ी हो या 50 सभी मैच के दौरान फील्ड पर ही रहते हैं।
खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए मैदान में चौके-छक्के की जगह सिर्फ दौड़ कर ही रन बनाए जाते है। हर सुबह 365 दिन चलने वाले मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के मैच शहर के सुंदर खेल मैदान शिकारबाड़ी में खेले जाते हैं। क्लब के सदस्यों के लिए खेल और फिटनेस का इतना जज़्बा है की चाहे सर्दी हो या गर्मी या चाहे बारिश हर हाल में क्रिकेट खेल कर ही रहेंगे। मॉर्निंग क्रिकेट क्लब में हर खिलाड़ी को खेलने का पूरा अवसर दिया जाता है, खिलाड़ी की हार प्रतिभा को सामने लाने और निखारने का पूरा मौका दिया जाता है। जब हम और आप लोग सुबह उठते है तब तक इस क्लब के खिलाड़ी 2 मैच खेलकर घर पहुंच जाते है।
मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के अनूठी बातें जो इसे दूसरों से अलग बनाती है –
• हर खिलाड़ी को उसकी आयु, वज़न और लंबाई के अनुसार एक्सरसाइज करवाई जाती है।
• रोज़ाना 2 टीमों की कुल 4 इनिंग्स होती है।
• बॉलर को अपना ओवर ज्यादा से ज्यादा डेढ़ मिनिट में पूरा करना होता है।
• हर बॉल पर कम से कम सिंगल रन लेना अनिवार्य है।
• हर खिलाड़ी से बैटिंग और बॉलिंग करवाई जाती है।
• जो खिलाड़ी 3 ओवर खेल लेता है उससे रिटायर्ड कर दिया जाता है।
• मैच शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी एक्सरसाइज करते है और मैच के बाद फिर से एक्सरसाइज करते है।
• रविवार को लेदर बॉल से मैच खेला जाता है।
• क्लब की ओर से सोशल वर्क भी किया जाता है।
• हर खिलाड़ी का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है।