करीब 30 लाख की बताई जा रही है शराब, 20 लाख कीमत का कंटेनर भी किया जब्त
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध अंग्रेजी शराब के 232 कार्टुन जब्त किए साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के अनुसार पकडी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख रूपए है साथ ही कंटेनर की कीमत 20 लाख रूपए बताई जा रही हैं। थानाधिकारी आईपीएस प्रशिक्षु निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि गोवर्धन विलास थाना पुलिस की एक टीम नेशनल हाईवे पर काया पुलिया के समीप नाकाबंदी कर रही थी उस दौरान मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक कन्टेनर अवैध अग्रेजी शराब भरा हुआ प्रतापनगर से बलीचा होते हुए गुजरात की तरफ जा रहा है।
सूचना विश्वसनीय होने पर मुखबीर के बताये अनुसार हुलिए का एक कंटेनर को देख उसे रूकने का ईशारा किया। इस पर उसने नाकाबंदी तोडकर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस की आगे लगाकर कंटेनर को रोका ओर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम नवीन जाट पिता करतारसिह निवासी माडा थाना नारनुंद जिला हिंसार हरियाणा होना बताया। चालक नवीन जाट को कंटेनर में भरे माल के बारे में पुछा तो आना कानी करते हुए कंटेनर में भरे माल के बारे में कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व बताया कि कंटेनर में वॉल्टाज एसी मशीन भरा हुआ है। जिस पर कंटेनर की जांच की गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड की पंजाब निर्मित शराब थी। इसके बाद उस कंटेनर को थाने लाकर गिनती की गई तो उसमें से कुल 232 कार्टुन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की। इसके बाद पुलिस ने नवीन जाट को गिरफ्तार कर लिया।
अवैध खनन के खिलाफ गोवर्धन विलास थाना पुलिस की कार्यवाही
दो ट्रेक्टर व एक जेसीबी को किया जब्त, एक अभियुक्त गिरफतार
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके से दो ट्रेक्टर ओर एक जेसीबी को जब्त किया हैं। पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं। थानाधिकारी आईपीएस प्रशिक्षु निश्चय प्रसाद एम ने बताया कि मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस की टीम रवाना हुई।
टीम अमरगढ़ होटल के पीछे पहुंची ओर सुरफलाया में रामी रॉयल के पीछे की तरफ सरकारी जमीन पर कुछ लोग अवैध रूप से खनन कर पत्थर निकाल रहे थे ओर एक जेसीबी से दो ट्रेक्टरों मे पत्थर भरा जा रहा था। इस पर जेसीबी चालक को रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम बंशीलाल पिता नानालाल मीणा निवासी सुरफलाया बताया। इसके बाद पत्थर खनन करने के संबंध में वैध दस्तावेज पूछे गये तो कोई दस्तावेज उपलब्ध नही होना बताया। इस पर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर पत्थरों का खनन करने पर दोनों ट्रेक्टर व जेसीबी मशीन को जब्त किया किया ओर अभियुक्त बंशीलाल पिता नानालाल को गिरफ्तार किया।