उदयपुर शहर के 473 वें स्थापना दिवस के गौरवशाली अवसर पर उदयपुर नगर निगम और उदयपुर स्थापना समारोह समिति के संयुक्त सांझे में पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कडी में कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को उदियापोल स्थित उदय सिंह की प्रतिमा पर पंचगव्य स्नान एवं पुष्पांजलि के साथ हुई।
उदयपुर स्थापना समारोह समिति के प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि भावी पीढ़ी को मेवाड़ की गौरवशाली परंपराओं के ज्ञान एवं उनकी जागरूकता में अभिवृत्ति के उद्देश्य से शहर के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जिसके माध्यम से वे गौरवशाली इतिहास को दर्शा सकें। आज से शुरू हुए कार्यक्रम आगामी 23 अप्रैल तक जारी रहेंगे। इन दिनों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस मौके पर विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत सहित कई लोग मौजूद रहे।