राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री, स्वतंत्रता सैनानी और दिग्गज कांग्रेसी नेता गुलाब सिंह शक्तावत की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को उदयपुर शहर जिला कांग्रेस की और पुष्पाजंलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने पुष्पाजंलि अर्पित करने के बाद कहा कि स्वर्गीय शक्तावत ने ना सिर्फ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी बल्कि देश की आजादी के बाद भी निरंतर देश की सेवा की हैं। वे एक महान व्यक्तित्व थे, जिन्होंने हर समय हर जरूरतमंद की सहायता की। उनकी पूर्ति कोई नहीं कर सकता लेकिन सभी को उनसे प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेना चाहिए और देश हित के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। इस दौरान गोपाल कृष्ण शर्मा, पंकज शर्मा, त्रिलोक पुरबिया, सुरेश श्रीमाली, भीम सिंह चुंडावत, देवेंद्र सिंह शक्तावत आदि मौजूद रहे ।