उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक फाईनेंस कंपनी में काम करने वाले एक युवक ने अपने ही अधिकारियों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बहन ने फाईनेंस कंपनी के एक अधिकारी के खिलाफ उसके भाई को प्रताड़ित करने, जिससे उसके द्वारा आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भीलवाड़ा निवासी जयंत गुर्जर 1 जुलाई को अपने घर से रवाना होकर उदयपुर आया था। उदयपुर में उसने गुलाबबाग रोड़ पर स्थित कृष्णा होटल में एक कमरा किराए पर लिया था। यहां पर उसने एक सुसाईड नोट लिखा कि वह मर रहा है और अपने परिजनों व मित्रों को व्हाट्स एप्प पर भेजकर फांसी लगा ली।
युवक के परिजनों और दोस्तों ने कई फोन किए पर उसने नहीं उठाया। युवक के परिजन उदयपुर आए और सूरजपोल थाने में जाकर रिपोर्ट दी तो पुलिस ने मृतक की लोकेशन निकाली तो मृतक की सही लोकेशन नहीं निकल पाई। इस पर परिजनों ने होटल-होटल में जाकर तलाशना शुरू किया तो कृष्णा हेाटल के कर्मचारियों ने पहचाना और कमरे में जाकर देखा तो यह लटका हुआ था। इस पर पुलिस को बताया।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की बहन ममता ने बताया कि उसका भाई जयंत एक फाईनेंस कंपनी में काम करता था। इसे इसके उपर का अधिकारी दुर्गा भँवर सिंह निवासी कोटड़ी भीलवाड़ा प्रताड़ित कर रहा था, जिससे यह मानसिक रूप से अवसाद में आ गया। इसी कारण इसने आत्महत्या की। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी दो वर्ष किसी को अपनी किडनी दान देने के लिए गई थी, तो उसकी भी मौत हो चुकी है। पुलिस ने फाईनेंस कंपनी के अधिकारी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनेां के सुपुर्द किया।