Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN :करोड़ों की जमीन हड़पने और खुद-बुर्द करने का मामला दर्ज

उदयपुर। उधार लिए गए करोड़ों रूपए पर करोड़ों रूपए ब्याज देने के बाद भी सिक्योरिटी के एवज में रखी जमीन को नहीं लौटाने और इन जमीनों को खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदयलाल पुत्र मन्ना गायरी निवासी गायरियो का गुडा गोगुन्दा ने जोगेन्द्र सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी झीलवाडा कुम्भलगढ़ राजसमन्द हाल निवासी चित्रकुट नगर भुवाणा, जगप्रेमी बडोला पुत्र जगजीवन बडोला निवासी सहेली नगर के खिलाफ रिपोर्ट दी कि प्रार्थी का प्रोप्रटी का व्यवसाय हैं। साथ ही प्रार्थी हार्डवेयर के व्यवसाय भी करता है। प्रार्थी अपने पुत्रो के साथ प्रोप्रटी का व्यवसाय करने से गाँव कदमाल के तत्कालीन पटवारी प्रताप सिंह से अच्छा परिचय था, जिन्होंने अपने मामा जोगेन्द्र सिंह सोलकी से प्रार्थी की मुलाकात करवाई। जोगेन्द्र सिंह ने प्रार्थी से कहा की तुम प्रोप्रटी का व्यवसाय करो एवं जितने रूपये लगेगे मैं तुम्हें दूंगा और रूपयो के पेटे ब्याज लूंगा व सिक्युरिटी पेटे जमीन भी लूंगा व जब तुम कहोगे तब रूपयो का सम्पूर्ण हिसाब करके जमीन की रजिस्ट्री पुन: तुम्हारे नाम पर करवा दूंगा। इसके बाद प्रार्थी व जोगेन्द्र सिंह के मध्य वर्ष 2018 के बाद से लेनदेन चलता रहा और 16 मार्च 2020 को एक रजिस्ट्री सिक्युरिटी पेटे लोसिंग के हिस्से की जमीन का रजिस्ट्री जोगेन्द्र सिंह व प्रार्थी के नाम से करवाया और उस समय विक्रय पत्र में राकेश गायरी व कैलाशचन्द्र ने गवाह के रूप ंमें हस्ताक्षर किए।

Banner

प्रार्थी ने जोगेन्द्र सिंह से राशि उधार ली राशि पर जोगेन्द्र सिंह ने प्रार्थी से 5 रूपया प्रति सैंकडा प्रतिमाह के हिसाब से ब्याज भी वसुल किया। 5 रूपया प्रति सैंकड़ा की ब्याज राशि अधिक होने से महेन्द्र कुमार नलवाया से प्रार्थी पहचान एक मित्र जितेन्द्र सिंह के माध्यम से हुई। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि महेन्द्र कुमार नलवाया ही 2 रूपए प्रति सैंकडा पर रूपया उधार दे देगे इस पर 1 फरवरी 2021 को इस जमीन पर आरोपी जोगेन्द्र सिंह व प्रार्थी ने महेन्द्र कुमार नलवाया के नाम पर करवाई एवं 50 लाख रूपए 2 प्रतिशत की दर से महेन्द्र कुमार नलवाया से उधार लिए। इस राशि की सिक्युरिटी पेटे प्रार्थी ने अपने हिस्से की करोडों रूपयो की जमीन महेन्द्र कुमार नलवाया के नाम से करवाई। उसके बाद 1 जोगेन्द्र सिंह ने प्रार्थी को जगप्रेमी बडोला निवासी उदयपुर से मुलाकात करवाई और कहा की उदयलाल का बढ़िया काम हैं और सिक्युरिटी पेटे करोडो रूपयो की जमीन भी रखते हैं, जिससे तुम इनको 6 करोड रूपए उधार देकर 1 प्रतिशत प्रति सैंकडा से ब्याज लेना। इसकी जमीन आपके नाम पर रजिस्ट्री करवा दो। 19 जून 2023 को प्रार्थी के कहने पर महेन्द्र कुमार नलवाया ने अपना हिसाब किया और जगप्रेमी बडोला के नाम पर इस जमीन की रजिस्ट्री सिक्युरिटी पेटे महेन्द्र कुमार नलवाया से करवा ली। प्रार्थी ने आरोपी जोगेन्द्र सिंह की मध्यस्थता में करोडो रूपयो की जमीन की रजिस्ट्री सिक्युरिटी पेटे करवा रखी हैं और करीब 1.50 करोड़ रूपये भी आरोपी जोगेन्द्र सिंह को दे चुका हूँ।

इसी तरह 1 मार्च 2021 को सांगठ बडगांव में जमीन उसका हिस्सा महेन्द्र कुमार नलवाया के नाम पर करवाया और साथ ही गायरियो का गुडा कदमाल में भी हिस्सा महेन्द्र कुमार नलवाया के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी। 19 जून 2023 को महेन्द्र कुमार नलवाया का पूरा हिसाब करके इस जमीन की आरोपी जगप्रेमी बडोला के नाम पर प्रार्थी के कहने पर रजिस्ट्री करवाई। कुछ समय से आरोपी जोगेन्द्र सिंह एवं जगप्रेमी बडोला को प्रार्थी हिसाब करने और सिक्यूरिटी पेटे रखी गई जमीन का पुन: प्रार्थी के नाम पर पंजीयन कराने के लिए कहा जा रहा है तो वे टालमटोल कर रहे है। प्रार्थी को जानकारी में आया की आरोपी जोगेन्द्र सिंह ने आरोपी जगप्रेमी के साथ आपसी मिलीभगत करते हुए प्रार्थी की जमीन का 8 दिसम्बर 2023 को आरोपी जोगेन्द्र सिंह ने अपने नाम व साथ ही जितेन्द्र कुमार जैन पुत्र लक्ष्मीलाल जैन, ईश्वर पुत्र राजमल जैन, अशोक सिंह पुत्र भगवान सिंह सौंलकी एवं राहुल पुत्र देवीलाल सुराणा के नाम पर रजिस्ट्री करवा दी। प्रार्थी को 25 जून 2023 को जोगेन्द्र सिंह द्वारा 1 करोड़ 57 लाख 72 हजार 500 रूपए का हिसाब दिया और कहा की यह रूपया लेकर आ जाओ और तुम्हारी सिक्युरिटी पेटे पडी जमीनो की रजिस्ट्री पुन: अपने नाम से करवा लो।

प्रार्थी विगत 6 माह से आरोपी जोगेन्द्र सिंह को उसके हिसाब की पूरी राशी देने को तैयार हे पर आरोपी जोगेन्द्र सिंह अन्य आरोपियों से मिलकर प्रार्थी की जमीने हडप करने की नीयत से पुन: रजिस्ट्री नही करवा रहा हैं और न ही राशि का हिसाब ही कर रहा हैं। आरोपी जोगेन्द्र सिंह अन्य आरोपियों से धमका रहा है कि वह उसे जान से मार देगा। प्रार्थी की पत्नी नवली बाई, पुत्र रमेश व प्रार्थी के कई खाली चैक व स्टाम्प भी आरोपी जोगेन्द्र सिंह ने खाली हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रखे हैं एवं आरोपी जोगेन्द्र सिंह के करोडो रूपयो के हिसाब की पर्चीया प्रार्थी के पास रखी हुई हैं। जोगेन्द्र सिंह प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर रूपया उधार देकर भारी ब्याज की राशि ऐंठ चुका हैं एवं सिक्युरिटी पेटे जमीनों की रजिस्ट्री भी अपने व अन्य के नाम से करवा चुका हैं। अब वह जमीनें पुन: नहीं लौटा रहा है। रिपोर्ट पर गोगुन्दा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

मकान का सौदा कर मकान का कब्जा नहीं दिया

उदयपुर। मकान का सौदा कर पैसा लेकर मकान का कब्जा नहीं सुपुर्द करने और अधिक पैसा मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुनीता खत्थड़ पत्नी राजकुमार खत्थड़ निवासी सहेली नगर फतहपुरा ने रिपोर्ट दी कि प्रार्थीया के पुत्र के परिचित महावीर जैन करीब लगभग 1 वर्ष पूर्व मेरे पुत्र के साथ मिले और कहा कि हमारे परिचित इन्द्रा शुक्ला पत्नी लोकेश चन्द्र सनाढ्य अपनास मकान जो वारियों की घाटी पुरोहितों की हवेली के पास नारायण निवास व गोकुल विलेज सवीना स्थित प्लॉट बेचना चाहती है। जिसका सौदा प्रार्थीया द्वारा पुत्र विवेक सत्थड व महावीर जैन की उपस्थिति में इन्द्रा शुक्ला के घर पर 18 लाख 71 हजार रूपए में किया। उस समय इन्दा का पति लोकेश सनाढ्य व गौरव सनाढ्य भी मौजूद थे उन्होंने भी इस मकान को बेचने में अपनी सहमति जताई तथा प्रार्थीया ने तीन चैक देकर सारी राशी दे दी। 25 जनवरी 2024 को इसकी रजिस्ट्री भी करवा दी। बाद में मकान का नामान्तरण भी मुझ प्रार्थीया के नाम पर हो गया।

प्रार्थीया इस मकान के कब्जे लेने की बात की तो इन्द्रा उसके पति व पुत्र ने कहा कि अभी हमारे दूसरे मकान की व्यवस्था नहीं हुई है तथा हमारे घर में पुत्रवधू की तबीयत भी खराब है व कैंसर की बीमारी से पीड़ित है और नये मकान की व्यवस्था होनते ही कब्जा देने का आश्वासन दिया। प्रार्थीया ने अप्रेल 2024 में इन्द्रा देवी से मकान का कब्जा देने की बात कही तो उसने व उसके पुत्र व पति ने मुझसे अलग से राशि की मांग की। नहीं देने पर मकान का कब्जा सुपुर्द करने से मना कर दिया। मकान अन्यत्र व्यक्ति को बेचने की धमकी दी। प्रार्थीया ने मेरे पति राजकुमार खत्थड के खाते के 10 लाख 28 हजार रूपए के तीन चैक दिए। इसके बाद भी इन तीनो ने प्रार्थीया को मकान का कब्जा नही दिया। इन्द्रा एवं उसके पति लोकेश सनाढ्य एवं पुत्र गौरव ने प्रार्थीया के साथ धोखाधडी करने की नीयत से प्रार्थीया से राशि प्राप्त कर मकान का कब्जा नहीं दिया है। रिपोर्ट पर सविना थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कार का कांच फोड़कर 82 हजार रूपए चोरी

उदयपुर। कार का कांच फोड़कर चोर कार से 82 हजार रूपए चोरी कर ले गए।
पुलिस के अनुसार राधेश्याम सुथार पुत्र भैरूलाल सुथार निवासी विश्वास नगर पुरोहितान की मादड़ी हाल आरएस एन्टरप्राईजज मेहता सदन दुर्गा नर्सरी ने रिपोर्ट दी कि मैं और मेरा दोस्त संदीप आमेटा दोनो ही अशोक नगर मेन रोड़ पर कार खड़ी कर नाश्ता करने गए थे। नाश्ता करके वापस आये तो कार मे रखे 82 हजार रूपए कार का ग्लास तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

दम्पति से बदमाशों ने मारपीट कर किया घायल

उदयपुर। एक युवक व उसकी पत्नी से बाईक सवार कुछ बदमाशों ने जबरन मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हेमराज पुत्र मेघराज डांगी निवासी डांगियों का गुडा लखावली सुखेर ने रिपोर्ट दी कि 15 जनवरी 25 को शाम 8 बजे के आसपास मै डांगियो का गुडा में ज्युस व सब्जियों को बेचने की दुकान चलाता हूँ। जहां पर एक कार व दो बाईक पर सवार हो तीन चार व्यक्ति आए व आकर उन्होने मेरी पत्नी ेसे पूछा कि मदन डांगी कहां गया है, जिस पर मेरी पत्नी ने मुझे आवाज दी जिस पर मैं बाहर गया और देखा तो पिपली चौक बेदला निवासी अभि पटेल व लोकेश डांगी पुत्र रामलाल डांगी निवासी कुआं की मंगरी डांगियों का गुडा व पूरीलाल डांगी निवासी सियालपुरा का बडा लडका एवं नरेश डांगी निवासी रामा थे।

मेरी दुकान के पास मे लाइनमेन मदन डांगी का ऑफिस है, जिसके कांच का गेट लगा हुआ है, उसके बारे मे पूछा व पास में उनके एक तलवार थी। उन्होने मुझे कहा कि मदन डांगी को बुलाओ नही तो हम दुकान के कांच तोडेगे, जिस पर मैने कहा कि ऐसा मत करो मैं उसे बुलाता हूँ तो वो लोग मेरे साथ धक्का मुक्की कर मारपीट करने पर उतारू हो गए। मेरी पत्नी सुमन बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट करने लगे। मैं दुकान में जाने लगा तो आडे फिर रोक मेरे साथ मारपीट की। नरेश मेरे तलवार की मारने लगा तो मैने हाथ उपर किया तो मेरे दाहिने हाथ की अंगुलियो व पंजे पर चोट लगी। मारपीट से मेरे बाई आंख के पास व दाहिने हाथ की कोहनी में एवं शरीर पर जगह-जगह चोंटे आई। हो हल्ला होने से आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर मुझे व मेरी पत्नी को छुडाया। रिपोर्ट पर सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.