उदयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार यानी आज उदयपुर शहर कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इस जनसभा से पहले वल्लभ के समर्थन में रोड शो भी करेंगे। यह रोड शो सुखाड़िया सर्कल से रोड शो शुरू होगा जो स्टर्नलियोन अपार्टमेंट, पंचवटी चौराहा, भारतीय लोक कला मंडल, सहेली मार्ग तिराहा होते हुए महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेगा। इसके बाद गांधी ग्राउंड में कांग्रेस गारंटी संवाद में सभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में चार से पांच हजार लोगों के शामिल करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
राहुल गांधी आएगें 21 को, वल्लभ के समर्थन में रोड शो और करेंगे जनसभा
कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी 21 नवम्बर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरह गौरव वल्लभ के समर्थन में रोड शो के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। गहलोत के लिए जो रोड का रूट तैयार किया गया हैं उसी रूट पर राहुल गांधी भी रोड शो करेंगे। कांग्रेस की और से जारी गांरटी संवाद कार्यक्रम के तहत राहुल गांधी का कार्यक्रम जारी किया गया हैं। गौरव वल्लभ राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं ऐसे में राहुल गांधी का यह दौरा बड़ा महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।