उदयपुर। जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस गारंटी यात्रा रामपोल बस स्टैंड भीण्डर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी कर यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान यात्रा के साथ पहुँचे उड़ीसा से पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया, राज्यमंत्री जगदीशराज श्रीमाली, यात्रा संयोजक जाहिदा शबनम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो द्वारा फूल मालाओ से स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने पूर्व गृहमंत्री स्व गुलाब सिंह शक्तावत की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पूर्व सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार ने अपने 10 वादे पूरे करने के बाद आपसे 7 वादे और किये है। कांग्रेस के वादे सिर्फ झुमले नही है गारंटी है। और कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा करती है। स्वर्गीय श्री गुलाब सिंह शक्तावत मूर्ति स्थल रामपोल भींडर से प्रारंभ हुई जो की भटेवर होते हुए वल्लभनगर आकरिया चौराहा पहुंची जहां पर जनसभा का आयोजन हुआ जिसको कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ रामचंद्र कुन्थिया सहित कई कांग्रेस नेताओं ने संबोधित किया।
वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वल्लभनगर विधानसभा में पिता की भूमिका निभाते हुए विकास कार्य करवाए हैं विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा जगह-जगह बोर्ड लगाकर लिख रही है गुंडागर्दी हटाओ कमल खिलाओ लेकिन मैं इस मंच के माध्यम से कहना चाहती हूं कि भाजपा ने जिसे वल्लभनगर में अपना प्रत्याशी बनाया है उसके ऊपर थानों में कितने मामले दर्ज हुए सभी के सामने है ऐसे व्यक्ति को वल्लभनगर की जनता कैसे अपना वोट दे यह भी बताएं। दूसरे विपक्षी से कहा कि वो कहते है यह मेरा आखिरी चुनाव है तो उनका आखिरी चुनाव तो 2021 में लड़ लिया था। यह तो रानी सा का पहला चुनाव है और आपका एजेंडा क्या है आपके मुद्दे क्या है वल्लभनगर विधानसभा की जनता को यह बताएं।
वल्लभनगर विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने शिक्षा चिकित्सा सड़क पानी में कोई जातिवाद नहीं रखते हुए किसी को जाति में नहीं बांटा एवं सभी का समान विकास किया । विपक्षियों ने 15 लाख रुपए आने का जो वादा किया था कई साल बीत गए अभी तक ₹15 किसी के खाते में नहीं आए हैं। इस प्रकार झूठे वादे कर जनता को भ्रमित करने का काम कांग्रेस सरकार नहीं करती है।