संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 जयंति के अवसर पर इस बार उदयपुर शहर में कई कार्यक्रम होने वाले है। जंयति की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्जवल किया जाएगा वहीं 14 अप्रेल को विशाल रैली निकाली जाएगी। इस रैली के माध्यम से डॉ. अम्बेडकर के संदेश को जन—जन तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।
14 अप्रेल को डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंति को लेकर होने वाले कार्यक्रमो की जानकारी देते इंजीनियर शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि समिति की और से इस बार कार्यक्रमों को वृहद स्तर पर किया जा रहा है। दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत जंयति की पूर्व संध्या पर अम्बेडकर सर्कल पर 133 दीप प्रज्जवलित किए जाएगें तो वहीं दूसरी और 14 अप्रेल को सुबह माल्यापर्ण के बाद विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली को हरी झंडी दिखाने के लिए कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इससे पहले माल्यापर्ण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक मौजूद रहेंगे। इस मौके पर चौहान ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाये संविधान में समानता, स्वतंत्रता, धर्मनिरपेक्षता, भाईचारा, आर्थिक सामाजिक एवं राजनैतिक अभिव्यक्ति एवं जीवन जीने की स्वतंत्रता का अधिकार मिला और इसका परिणाम यह रहा कि सबसे नीचले तपके का व्यक्ति भी आज कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है।