एक महीने में आया अब तक का सबसे अधिक चढ़ावा
चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया गांव में बिराजे श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में भक्तों की ओर से जाने वाली भेंट राशि के दिनों दिन नए रिकॉर्ड कायम हो रहे। वर्ष 2025 जनवरी माह की शुरूआत में वर्ष 2024 के दिसम्बर में आई भेंट राशि की गिनती हुई, जिसने एक माह में सबसे अधिक चढ़ावे का रिकॉर्ड कायम किया। एक महीने (दिसंबर) में सांवरा सेठ मंदिर में 23.12 करोड़ रुपए रुपए का दान मिला है। राशि के अलावा 1 किलो 260 ग्राम सोना, 89 किलो 667 ग्राम चांदी और कई देशों की मुद्रा भी मिली है।
मंदिर मंडल के सदस्य भैरूलाल सोनी ने बताया कि 29 दिसंबर को राजभोग आरती के बाद भंडार खोला गया। पहले दिन 3 करोड़ रुपए की काउंटिंग हुई। उसके बाद मंदिर में भीड़ होने के कारण काउंटिंग बंद कर दी गई। 6 जनवरी को दूसरे राउंड में सात करोड़ 76 लाख 69 हजार, तीसरे राउंड में 4 करोड़ 68 लाख 10 हजार रुपए, चौथे राउंड में 4 करोड़ 85 लाख 15 हजार और 9 जनवरी को पांचवें राउंड में 44 लाख रुपए की गिनती हुई।इसके अलावा ऑफिस और ऑनलाइन से 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपए मिले। दिसंबर में कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपए दान में प्राप्त हुआ।
1 किलो सोना व 89 किलो चांदी चढ़ावे में मिली
भंडार से एक किलो 40 ग्राम सोना और 43 किलो 144 ग्राम चांदी मिली। जबकि ऑफिस में 220 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 523 ग्राम चांदी दान में मिली। कुल एक किलो 260 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 89 किलो 667 ग्राम चांदी मिली है।