Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर के कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को किया इधर-उधर, बुनकर होंगे अतिरिक्त आयुक्त

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सरकार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर रही है। सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 336 अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें उदयपुर के एडीएम सिटी और एडीएम प्रशासन का भी तबादला किया है।

Banner

राजीव द्विवेदी एडीएम सिटी और शैलेष सुराणा एडीएम प्रशासन

सरकार ने आदेश जारी कर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप सिंह सांगावत को यूआईटी में भूप्रबंध अधिकारी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार छोगाराम देवासी को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, एडीएम प्रशासन ओपी बुनकर को अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी विभाग उदयपुर, एडीएम सिटी प्रभा गौतम अतिरिक्त आयुक्त टीएडी उदयपुर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विनय पाठक को रजिस्ट्रार सुखाड़िया विश्वविद्यालय,

आरएसएमएमएल लिमिटेड़ के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ. तरू सुराणा को निदेशक टीआरआई, पंजीयन एंव मुद्रांक उदयपुर के उप महानिरीक्षक कृष्णपाल सिंह चौहान को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड़ उदयपुर, राजस्व अपीलीय अधिकारी चित्तौड़गढ़ गीतेश मालवीय को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डुंगरपुर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डुंगरपुर दीपेन्द्र सिंह राठौड़ को वरिष्ठ प्रबंधक आरएसएसएमएल उदयपुर, एचसीएम रीपा की अतिरिक्त निदेशक ज्योति ककवानी को उपायुक्त नगर निगम उदयपुर,

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जालौर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को रजिस्ट्रार गुरू गोविन्द सिंह जनजातिय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मण्डल जितेन्द्र ओझा को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक उदयपुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चित्तौड़ शैलेष सुराणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर उदयपुर, उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा राजीव द्विवेदी को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर उदयपुर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नागौर मोहनलाल खटनावलिया को मुख्य कार्यकारी जिला परिषद भीलवाड़ा, भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी सुरेश कुमार खटीक को उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बांसवाड़ा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर ब्रह्मलाल जाट को अतिरिक्त जिला कलेक्टर भीलवाड़ा, उपायुक्त नगर निगम उदयपुर रागिनी डामोर को उपनिदेशक एचसीएम रीपा उदयपुर,

एसडीएम छोटीसादड़ी विनोद कुमार मल्होत्रा को उपखण्ड अधिकारी घाटोल बांसवाड़ा, मुकेश कुमार मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर रावतभाटा चित्तौड़, एसडीएम वल्लभनगर गोविन्द सिंह को एसडीएम राशमी, एसडीएम बदनोर निशा सहारण को एसडीएम एसडीएम गुलाबपुरा भीलवाड़ा, रामवतार मीणा को एसडीएम आसपुर डुंगरपुर, बद्री नारायण मीणा को एसडीएम सज्जनगढ़ बांसवाड़ा, मोहम्मद ताहिर को विशेषाधिकारी नगर विकास प्रन्यास भीलवाड़ा, गोपाल परिहार एसडीएम कुशलगढ़ बांसवाड़ा, नीरज मिश्रा को एसडीएम डुंगरपुर, विशेषाधिकारी नगर विकास प्रन्यास भीलवाड़ा रजनी माधीवाल को राजस्व अपील अधिकारी चित्तौड़गढ़,

एसडीएम भीण्डर उदयपुर मोनिका जाखड़ को एसडीएम सेमारी, राहुल कुमार को एसडीएम करेड़ा भीलवाड़ा, एसडीएम धम्बोला सुभाष चन्द्र हेमानी को एसडीएम रेलमगरा राजसमंद, एसडीएम रेलमगरा मनसुख राम डामोर को एसडीएम वल्लभनगर, एसडीएम डुंगरपुर प्रवीण कुमार मीणा को एसडीएम पीपलखूंद प्रतापगढ़, एसडीएम सागवाड़ा यतीन्द्र पोरवाल को एसडीएम ऋषभदेव, एसडीएम रायपुर भीलवाड़ा नेहा छीपा को एसडीएम बनेड़ा भीलवाड़ा, जोगेन्द्र सिंह को एसडीएम कोटड़ी भीलवाड़ा, राजेन्द्र कुमार एसडीएम भीण्डर उदयपुर, एसडीएम करेड़ा भीलवाड़ा नारायणलाल जीनगर को एसडीएम हमीरगढ़ भीलवाड़ा लगाया है।

सरकार 262 तहसीलदार को किया इधर-उधर, पर्वत सिंह बड़गांव और रणजीत सिंह यूआईटी तहसीलदार
उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सरकार ने तहसीलदार के तबादले कर रही है। सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर तहसीलदारों के 262 अधिकारियों के तबादले किए है।
सरकार ने आदेश जारी कर रणवीरसिंह को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार हुरड़ा भीलवाड़ा, कैलाश चन्द्र मीणा को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार शाहपुरा भीलवाड़ा, विवेक चौधरी को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार यूआईटी भीलवाड़ा, गोपालाल बंजारा को तहसीलदार बागीदौरा बांसवाड़ा, दिनेश कुमार यादव को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार भीलवाड़ा, राजीव बडगुजर को तहसीलदार जहाजपुर भीलवाड़ा,

महिपाल कलाल को तहसीलदार चित्तौड़, शिव सिंह शेखावत को प्रधानाध्यापक पीटीएस देबारी उदयपुर, राजकुमार सारेल को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार सीमलवाड़ा डुंगरपुर, मोहनलाल रैगर को तहसीलदार चिखली डुंगरपुर, संजय चरपोटा को तहसीलदार प्रतापगढ़, आस्थारानी बामनिया को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार सागवाड़ा डुंगरपुर, विनोद कुमार जांगिड़ को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार कुंभलगढ़ राजसमंद, सुरेन्द्र विश्रोई कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार आरएसएसएम उदयपुर, पर्वत सिंह को तहसीलदार बड़गांव उदयपुर, रमेशचन्द्र वडेरा को तहसीलदार मावली उदयपुर, सोहनलाल शर्मा को तहसीलदार देवगढ़ राजसमंद, अनिता कुमारी को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार भीम राजसमंद, आशीष सोनी को तहसीलदार देलवाड़ा राजसमंद, कैलाश ईनाणिया को तहसीलदार सायरा उदयपुर,

गजेन्द्र सिंह राठौड़ को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार वल्लभनगर उदयपुर, मयूर शर्मा को तहसीलदार सलूम्बर उदयपुर, रणजीत सिंह बिट्टू को तहसीलदार यूआईटी उदयपुर, ओम सिंह शेखावत को तहसीलदार गोगुन्दा उदयपुर, जगदीश चन्द्र बामनिया को तहसीलदार संभागीय आयुक्त कार्यालय, विवेक गरासिया को कार्य व्यवस्थार्थ सहायक भू प्रबंध अधिकारी भीलवाड़ा, नरेन्द्र सिंह चौहान को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार झाडोल उदयपुर, हुकुम कुँवर को तहसीलदार सेमारी उदयपुर, विमलेन्द्र राणावत को तहसीलदार गांगड़तलाई बांसवाड़ा,

सत्यनारायण आचार्य को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार उपखण्ड अधिकारी कार्यालय माण्डलगढ़ भीलवाड़ा, रामप्रसाद खटीक को तहसीलदार निवार्चन उदयपुर, महावीर जैन को सहायक भू प्रबंध अधिकारी उदयपुर, मधुसुदन जोशी को तहसीलदार भू-अभिलेख उदयपुर, रविन्द्र सिंह चौहान को कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार निर्वाचन प्रतापगढ़, रेखा देवी कार्य व्यवस्थार्थ तहसीलदार भू-अभिलेख चित्तौड़ लगाया है।

सरकार 52 पुलिस अधिकारियों को किया इधर-उधर, विरेन्द्र कुमार संभालेंगे उदयपुर की यातायात व्यवस्था

उदयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही सरकार राज्य पुलिस अधिकारियों के तबादले कर रही है। सरकार ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर राजस्थान पुलिस सेवा के 52 अधिकारियों के तबादले किए है। इनमें उदयपुर के एडीएम सिटी और एडीएम प्रशासन का भी तबादला किया है।

सरकार ने आदेश जारी कर बद्रीलाल भांढ को डिप्टी बेगूं, विरेन्द्र कुमार शर्मा को डिप्टी यातायात उदयपुर, योगेश शर्मा को डिप्टी आसींद भीलवाड़ा, करणसिंह को डिप्टी चित्तौड़गढ़, नरपत सिंह को डिप्टी भदेसर चित्तौड़, श्रवणदास संत को डिप्टी गंगरार चित्तौड़, चेतना भाटी डिप्टी पीटीएस खेरवाड़ा लगाया है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.