Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

CRIME BULLETIN : उदयपुर में रेव पार्टी करते गिरफ्तार लड़के—लडकियों को हुई जेल

रेव पार्टी में लड़कियां अश्लील डांस करती मिलीं, लड़के नोट उड़ा रहे थे, अमेरिकी युवक भी गिरफ्तार

Banner

उदयपुर पुलिस ने 2 फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी से 5 राज्यों के 28 लड़के-लड़कियों को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को गोगुंदा न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया हैं। गिरफ्तार किए गए लडके—लडकियों में अमेरिकी युवक (NRI) भी शामिल था, जिसके पास से 4 हजार डॉलर भी मिले हैं। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब और आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। एसपी योगेश गोयल ने बताया- रेव पार्टी के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए एंट्री फीस रखी गई थी। पुलिस ने पहले इस पार्टी का का वेरिफिकेशन किया और फिर दबिश दी। पुलिस जब फार्म हाउस के अंदर पहुंची तो तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था और हॉलनुमा कमरे में युवतियां डांस कर रही थी। युवतियां कम और अश्लील कपड़ों में थी, जबकि यहां मौजूद युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। मौके से एक गुजरात नंबर की कार भी बरामद की गई है।

युवकों पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। महिला मित्रों से बदतमीजी का विरोध करने पर बदमाशों ने दो युवकों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवराज सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी बुडेल कुराबड हॉल नाकोडा नगर ने 5 अगस्त को रिपोर्ट दी कि 4 अगस्त रात्रि को मैं व मेरा मित्र संजय गौराणा व मेरी महिला मित्र वंशिका व रिया हम सभी मेरे मिलने वाले दोस्त की स्कॉर्पियों गाड़ी लेकर रात्रि दो बजे खाना खानें के लिये तुलसी ढाबा मोहनपुरा पर गए। हम लोग वहाँ बैठ कर खाना खा रहें थें, तभी एक आई 20 व बलिनो कार को लेकर चार-पांच लडके आए। उसमें से दीपक सिंह चौहान नाम का लडका नीचे उतरा व आतें ही वंशिका से बदतमिजी करने लगा, जिस पर मैने व मेरे मित्र संजय गौराणा ने इसका विरोध किया तो दीपक की कार व एक अन्य कार से पाँच-छ लडके और आ गए, जिसमें अरमान खान, अरदीन खान, गिराज, उदित व नरू ने आते ही हमारे साथ मारपीट करने लगे।

इसी दौरान दीपक व अरदीन ने अपनी जेब से चाकू निकाल कर मुझे व मेरे मित्र संजय गौराणा को जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। दीपक ने मेरे गुप्तांग के पर चाकू मार दिया। अरदीन ने मेरे मित्र संजय गौराणा के सिर, जांघ व कंधे पर चाकू मारे, जिससे हम मौके पर लहूलुहान हो गए और घायल हो गए। इसी दौरान उसी होटल पर खाना खा रहें अन्य लोगो व होटल वाले ने बीच बचाव किया तो ये लोग मौका देखकर भाग गए। इसी दौरान उसी होटल पर खाना खा रहें मेरे मित्र विरेन्द्र सिंह ने हमें हमारी गाडी में ले जाकर जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल नाकोड़ा नगर ले जाकर भर्ती करवाया। दीपक व उनके साथियो द्वारा चाकूबाजी करने से मेरे दो टांके व मेरे मित्र संजय गौराणा के जगह-जगह करीब नौ टांके आए। इस पर सुखेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए इस प्रकरण में कुनाल सिंह पुत्र जगत सिंह सोलंकी निवासी देरोल खेडब्रह्म गुजरात को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ की जा ही है।

मकान का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी

उदयपुर। परिवार किसी काम से बाहर गया था और सूने मकान का ताला तोड़ सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार विजय सिंह पुत्र भंवरसिंह नरुका निवासी हर्ष नगर रामपुरा चौराहा के पास ने रिपोर्ट दी कि मैं और मेरी पत्नी कृष्णा चुण्डावत एवं मेरी पुत्री अंकिता नरूका तथा मेरे दामाद शत्रुध्न सिंह चुण्डावत सभी सुबह 8 से 8.30 के बीच में घर से निकल गए थे, जिसमें मैं, मेरी पत्नी, मेरी पुत्री, मेरे ससुराल अम्बापोल गए थे तथा मेरे दामाद कोर्ट चले गए थे। उसके बाद मैं, मेरी पत्नी एवं मेरी पुत्री 1.45 बजे के आस-पास घर वापस आए।

तब मकान के लोहे की फाटक का दरवाजा खोल कर अन्दर के लकडी का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था तथा अंदर जाकर देखा तो नीचे (भूतल) पर एल्यूमिनियम का के अन्दर कांच लगा हुआ था, जिसका कांच टूटा हुआ मिला तथा अंदर कमरे के अन्दर अलमारी का सामान बिखरा हुआ मिला तथा सीढियां चढकर उपर प्रथम तल पर आकर देखा तो दरवाजे का इंटर लॉक तोड़कर टूटा हुआ दिखा। अंदर कमरे में जाकर देखा तो पलंग पर कपडे बिखरे पडे थे तथा पलंग पर लोहे की पेटी का ताला टूटा हुआ था। पेटी में से अज्ञात चोर गले की आड सौने की ढाई तौले की तथा आधा तोला वजनी सोने के कान के जोडी, साढे तीन तोला वजनी सोने का बापू, 5 तोला वजनी सोने की हाथ की पौची, एक चांदी की अंगूठी, पौने दो तोला सोने की चैन और 50 हजार रूपए नकद चोरी कर ले गए। मेरे मकान के दाहिने तरफ 6 फीट की दीवार है, चोर उसे कूदकर अंदर आए थे उसी रास्ते से बाहर गए थे। रिपोर्ट पर अंबामाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

बेचे गए प्लॉट को पुन: बेचकर की धोखाधड़ी

उदयपुर। एक प्लॉट को बेचकर उसका एग्रीमेंट करने के बाद भी आरोपियों ने इस प्लॉट को अन्य को बेचकर रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मकबुल मोहम्मद पुत्र मुंशी मोहम्मद सिंधी सिंधियो का बडगॉव वल्लभनगर ने मांगुखान पुत्र सलार मोहम्मद सिंधी निवासी सिंधियो का बडगॉव वल्लभनगर, इसकी पत्नी जिन बाई, पुत्री सायरा और मुनीर खान पुत्र फतह मोहम्मद सिंधी सिंधियो का बडगॉव वल्लभनगर के खिलाफ रिपोर्ट दी कि उसका आरोपियों से एक ही गांव के होने के कारण अच्छी जान-पहचान है।

सिंधीयों की बडगांव में आरोपी मांगूखान ने 1156 वर्गफीट एक प्लॉट परिवादी मकबूल को दिया। आरोपी ने इस प्लॉट को 12 फरवरी 2019 को 50 हजार रूपए में बेचा था, जिसका पैसा देकर 100 रूपए के स्टॉम्प पर एग्रीमेंट करवाया। इसके बाद परिवादी द्वारा कई बार आरोपियों से रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा तो आरोपी मांगूखान, इसकी पत्नी जिन बपाई ओर पुत्री सायरा ने कहा कि हम बंटवारा करवा कर आपके पक्ष में रजिस्ट्री करवा देंगे। इसके बाद आरोपी मांगू खान ने मुनीर खान के पक्ष में 21 मार्च 2024 को इसी जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। आरोपी मुनीर भी इसी गांव का निवासी होकर यह जानता था की यह प्लोट मांगूखान और उसके परिवार वालों ने परिवादी को बेच रखा है फिर भी उसने बिना कब्जा लिए रजिस्ट्री अपने पक्ष में करवा ली। आरोपियों ने परिवादी के साथ धोखाधडी की है तथा राजस्व रेकर्ड में भी मांगूखान का नाम हट कर मुनीर मोहम्मद का नाम दर्ज हो गया। रिपोर्ट पर वल्लभनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.