उदयपुर शहर में नगर निगम की और से संचालित होने वाली सिटी बसों के पहिए थम गए है। सिटी बसों को चलाने वाले चालक और परिचालक अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हडताल पर चले गए है। इससे सोमवार को आमजन को परेशानी का सामना करना पडा है।
हड़ताल कर रहे चालक परिचालकों ने बताया कि ऑटो संचालकों द्वारा सिटी बसों के चालक व परिचालक के साथ आए दिन मारपीट की जाती है जिस पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही हैं, ऐसे में परेशान सिटी बसों के चालकों और परिचालकों ने यह हडताल की है। सभी सिटी बसों को रेती स्टैंड स्थित गैराज पर खड़ा कर दिया है। इनकी मांग है कि जब तक हमारी सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी वहीं दूसरी ओर जब से सिटी बस संचालक हड़ताल पर उतरे हैं तब से ऑटो संचालक मनमाने तरीके से ऑटो में बैठने वाले पैसेंजर से किराया वसूल कर रहे हैं। देखा जाए तो कहीं ना कहीं हड़ताल से आम जन दोहरी मार झेलनी पड रही है।