उदयपुर की पहली पोर्टेबल एक्सरे मशीन पहुंची भुवाणा सीएससी में दूर दराज गांवो में लगने वाले शिविरों में हो सकेंगे एक्सरे
अगर कोई व्यक्ति बिमार हो जाए और डॉक्टर अगर एक्सरे करवाने के लिए कहे तो व्यक्ति को इसके लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है लेकिन अब पोर्टेबल एक्सरे मशीन भी आ गई हैं।
दूर दराज गावों में लगने वाले शिविरों में इस पोर्टेबल एक्सरे मशीन से एक्सरे हो पाएगें और मात्र एक मिनिट में मशीन से परिणाम भी सामने आ जाएगें। उदयपुर शहर के भुवाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इन दिनों पोर्टेबल एक्सरे मशीन चर्चा में बनी हुई है। दरअसल इस मशीन को आपरेट करने के लिए जल्द ही एक टीम नियुक्त की जाएगी जो कि इस मशीन को आपरेट करेगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. सोनल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उदयपुर जिले की पहली पोर्टेबल एक्सरे मशीन सामुदायिक केन्द्र में भेजी गई हैं। यह पोर्टेबल एक्सरे मशीन इतनी छोटी है कि मशीन को आसानी एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाया जा सकता हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि इस मशीन के आने से अब गांवो में लगने वाले टीबी के शिविरों मे लोगों का एक्सरे मौके पर ही हो सकेगा और इससे यह पता चल जाएगा कि मरीज को टीबी है या नहीं। डॉ. सोनल गुप्ता ने यह भी बताया कि इस मशीन के आने से अब उन मरीजों को हॉस्पिटल आने की जरूरत नहीं होगी जो कि अपनी बिमारी के बारे में किसी को बताना नहीं चाहते हैं।