Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर टुडे क्राइम बुलेटिन: चिकित्सक के सूने फ्लैट का ताला खोलकर 35 तोला सोने के जेवरात चोरी

पटाखे फोड़ने से मना करने पर चाकू से हमला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ पटाखे फोड़ने मना करने पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार भैरूलाल गमेती पुत्र मोहनलाल गमेती निवासी रूपनगर कच्ची बस्ती सुखेर ने मामला दर्ज करवाया कि 12 नवम्बर को वह अपने घर पर नहीं था। रूपनगर कच्ची बस्ती का ही रहने वाला सुनिल उर्फ रंगीलाल पुत्र पप्पू गमेती उसके घर के बाहर आकर पटाखे फोडने लगा तो उसने घर से दूर जाकर पटाखे फोडने की बात की तो सुनील ने उसके साथ गाली गलौच कर उस पर ईंटो से वार कर भाग गया। थोडी देर बाद सुनील उर्फ रंगीला, आकाश पुत्र श्याम लाल गवारिया, मनीष उर्फ जींगा पुत्र रतन ढोली सभी अपने पांच-छ: साथियों से साथ उसके घर पर आए और मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया। पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Banner

चिकित्सक के सूने फ्लैट का ताला खोलकर 35 तोला सोने के जेवरात चोरी
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक चिकित्सक ने अज्ञात चोर के खिलाफ उसके सूने फ्लैट का ताला खोलकर बैडरूम की अलमारी का सारा सामान बिखेकर अलमारी से करीब 35 तोला सोने के जेवर, डायमंड के जेवरात, चांदी के जेवरात सहित एक लाख रूपए की नकदी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार डा बुद्धीप्रकाश पुत्र नरेन्द्र कुमार निवासी पुष्प भवन भगवती कॉलोनी डी सेक्टर नीयर पीडब्ल्यूडी ऑफिस जोधपुर हाल फ्लेट नम्बर 502 एसएमबी हाईट्स फ्लोरा कॉम्पलेक्स जयदीप स्कूल के पास सुखेर ने मामला दर्ज करवचाया कि उसी पत्नी जान्हवी दोनों बच्चों के साथ 11 नवम्बर को जोधपुर चली गई और वह भी दीपावली मनाने के लिए जोधपुर चला गया। पत्नी जाह्नवी उसके फ्लेट के मेनडोर की चाबी का एक सेट लता देवी को देकर गई थी जो उसके वहां पर आकर काम करती है।

12 नवम्बर दीपावली को लता ेने फोन कर बताया कि घर पर चोरी हो गई है। इस पर वह जोधपुर से उदयपुर आकर देखे तो फ्लेट के मेन गेट के दो दरवाजों के डोर हैन्डल लॉक नहीं टूटे थे और मेन गेट के दरवाजे पर लटकने वाला ताला नहीं था। चोर मेन गेट खोलकर अन्दर घुसा। बेडरूम का दरवाजा लॉक था उस दरवाजे का कुंडा कटा हुआ था। बैडरूम में तीन अलमरियों के ताले तोड़कर सारा सामान बिखेरकर अज्ञात चोर 3 तोला वजनी मंगलसूत्र, 1 तोला की अंगूठी, डायमंड और सोने का सेट, तीन छोटी अंगूठियां, सोने की चैन, कान का जेवर, एक बडा कान का जेवर, एक डायमंड रिंग, एक चैन प्लेटिनम सोना, हाथ के कंगन 2 तोला, सोने की डली डेढ तोला, सोने का तार आधा तोला, नोज पिन 7, ब्रेसलेट 2 तोला, पेंडल, एक लाख रुपया नकद, पायल 10 जोडी चांदी की, कंगन 4 जोडी, पांव की चूडी, कंगन चांदी, कंठी, काकण डोरा, हाथ की घडी, आलमारी में एक उपचार की गोपनीय फाइल भी चोर चोरी कर ले गए।

पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर किया घायल
उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक युवक ने दो बदमाशों के खिलाफ पुरानी रंजिश के चलते चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार इमरान मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सिलावटवाड़ी नीम का घंटाघर ने मामला दर्ज करवाया कि 11 नवम्बर सुबह 7 बजे उसका छोटा भाई साकीर मोहम्मद दुकान पर काम करने के लिए शोएब और इकबाल झिंगारु निवासी खड़क जी का चौक खांजीपीर को लेने के लिए गया था। जिसने उसे फोन कर बताया की खड़क जी के चौक पर राहिल पुत्र खलील निवासी महावतवाडी व शोएब पुत्र पहलवान निवासी नागा नगरी चांदपोल कार लेकर खडे है और पुरानी रंजीश को लेकर उसके साथ लडाई झगडा कर रहे है। इस पर वह मौके पर गया और किशनपोल चोकी के पास से फिरोज को साथ लेकर खडक जी का चौक गया तो वहां पर राहिल और उसका साथी शोएब चाकू से उसके भाई शाकीर के साथ मारपीट कर रहे थे। वह बीच-बचाव में गया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से शाकिर के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। साथ ही बदमाशों ने उसके भाई, उस पर व साथी फिरोज पर भी चाकू से हमला कर घायल कर फरार हो गए। बाद में शाकिर को गंभीरावस्था में एमबी चिकित्सालय लेकर आए, जहां पर भर्ती कर उपचार किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दो युवकों ने किया किशोरी का अपहरण
उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ उसकी भतीजी का अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार फूलीबाई पत्नी रूपलाल निवासी गोरण हाल चित्रगुप्त सभा सेक्टर 4 ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी भतीजी सूरजा पुत्र किशन मीणा निवासी अलसीगढ खेरीया फलां उदयपुर शनिवार लगभग 12 बजे उसकी बहन डाली बाई कि लडकी गीता उसके रूम जहां चौकीदारी करती है। वहां से निकली उसकी बहन डाली बाई कि लडकी गीता ने उसे बताया कि रास्ते में बाईक उसके घर के सामने रहने वाले दो लडके मि_ूलाल व मनीष ने रास्ते में जा रही सुरजा मीणा को रोका और जबरन बाईक पर बैठा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाईक की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के ऋषभेदव थाना क्षेत्र में बाईक की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई।
पुलिस के अुनसार मनोहरलाल पुत्र काला मीणा निवासी आगमणा कोटडा ऋषभदेव जो 11 नवम्बर शाम करीब 6.30 बजे ऋषभदेव से मजदूरी कर अपने घर पैदल-पैदल आ रहे थे कि रास्ते बापूबाजार में एक बाईक चालक ने टक्कर मार दी जिससे उसके सिर में चोंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजन एमबी चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।

बाईक की टक्कर से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक बाईक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार प्रकाश चन्द्र मीणा (29) पुत्र देवीलाल उर्फ दिनेश मीणा निवासी जलपका रामाबावडी खैरवाडा अपने घर से पादेडी अपने निजी काम से गया था। वहां से वापस घर आने के लिए हाथेला के पास पादेडी से जलपका आने वाले रोड पर बस की इंतजार मे खडा था। इसी दौरान पादेडी की तरफ से बाईक सवार तेज गति से बाईक लेकर आया और इस युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय चिकित्सायल लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

ससुराल जा रहे युवकों पर चाकू से हमला कर किया घायल
उदयपुर। जिले के फलासिया थाना क्षेत्र में दो युवकों पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहनलाल पुत्र कानसिंह गरासिया पीपलबारा गरासिया फला फलासिया और कैलाश पुत्र ताजू खराडी पीपलबारा फलासिया ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने साथी कैलाश के साथ क्वादर ससुराल जा रहे थे। रास्ते स्थान पक्की घाटी मे जान से मारने के लिए मनीष पुत्र हक्सी भगोरा, भीमराज पुत्र हक्सी भगोरा, किशनलाल पुत्र प्रकाश भगोरा निवासी पीपलबारा ने चाकू से हमला कर दिया। लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्रेक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध मरा
उदयपुर। जिले के खैरोदा थाना क्षेत्र मेें एक ट्रेक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हरिशंकर (67) पुत्र स्व. कन्हैयालाल चौबीसा निवासी बांसड़ा जो स्कूटी पर उदयपुर जाने के लिए निकले थे। नवानिया रेल्वे पुलिया पर चित्तौड़ से उदयपुर जाने वाले रोड पर पहँुचे तो सामने से एक ट्रेक्टर चालक ने स्कूटी के टक्कर मार दी, जिस वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन स्थानीय चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उदयपुर एमबी चिकित्सालय में रैफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

कर्मचारियों के खिलाफ मशीने और सामान चोरी करने का मामला
उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ही यहां पर काम करने वाले दो युवकों से मशीने और सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार मोहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी लौहार कॉलोनी आयड ने मामला दर्ज करवाया कि उसका कार्य फेब्रिकेशन का सिक्योरमिटर भुवाणा ग्राम पंचायत के पास चल रहा था। वहां पर दो लडके सुलेमान है व एक लडका वसीम काम करते थे। कार्य करने के दौरान जब यह दोनो अधूरा कार्य छोड़ कर चले गए तो उसने अन्य से काम करवाया। इस दौरान दोनो युवक साईड पर आए और वहां से मशीने व पाईप कटर, हेण्ड ड्रिल, गाईडर, और 50 मीटर केबल और कनेक्शन बोर्ड चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जीप की टक्कर से बाईक सवार की मौत
उदयपुर। जिले के परसाद थाना क्षेत्र एक जीप की टक्कर से एक बाईक सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार जसवंत कुमार पुत्र हिम्मतराम मीणा निवासी मसारों की ओबरी ऋषभदेव ने अपने भाई राकेश कुमार मीणा, दामोदर पुत्र रामजी मीणा निवासी मसारों की ओबरी ऋषभदेव पीपली बी के साथ हाईवे गए और इसी दौरान जीप के चालक ने इसकी बाईक के पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों नीचे गिर पड़े और जिन्होंने परसाद चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर उपचार के दौरान जसवंत कुमार ने उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

चिकित्सालय से कैदी पुलिस टीम को झांसा देकर भागा
उदयपुर। शहर के एमबी चिकित्सालय में एक कैदी का उपचार करवाकर ले जाते समय कैदी मौका देखकर पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाईन सिरोही के हैड कांस्टेबल नारायण लाल पुत्र भैराराम प्रजापत निवासी रामपुरा सिरोही ने मामला दर्ज करवाया कि 4 नवम्बर को कमलेश पुत्र भगाराम भील निवासी मोरथला आबूरोड सिरोही को उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय लेकर आए, वहा उसको ईलाज व जांच के लिए आरोपी को वार्ड नम्बर 105 में एडमिट किया।

साथ ही टिकमा राम, मानाराम, मंगलाराम, श्याम सिंह को ईलाज के बाद केन्द्रीय कारागृह सिरोही के लिए डिस्चार्ज करवाकर ले गए। कमलेश का डिस्चार्ज कर देने से रात्रि को हॉस्पीटल से वार्ड से नीचे लेकर आए सिरोही की बस का पता किया। रात्री को डिलक्स बस थी, जिसमे पुलिस गार्ड अलाउ नही थी। रात्री विश्राम पुलिस टीम ने हॉस्पीटल उदयपुर में किया। दीपावाली को सवेरे आरोपी को लेकर सिरोही के लिए निकले हॉस्पीटल के बाहर भीडभाड ज्यादा थी। टेम्पो के इंतजार मे खडे थे कि अचानक आरोपी कमलेश भीड मे फरार हो गया। जिसकी उदयपुर मे बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन व बाजार व प्राईवेट बसो में काफी तलाश की। पुलिस ने उसकी तलाश में उसे गांव मोरथला भी गए, पर उसका पता नहीं चला। आरोपी का परिवार मोडासा गुजरात रहता है। पुलिस टीम वहां पर भी गई, जहां पर भी उसका पता नहीं चला। इस पर हाथीपोल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.