Udaipur Patrika

UDAIPUR PATRIKA

Breaking News
{"ticker_effect":"slide-h","autoplay":"true","speed":3000,"font_style":"normal"}

उदयपुर क्राइम बुलेटिन: एक ही परिवार के सदस्यों में मंदिर में झगड़ा, क्रोस केस दर्ज

सूने मकान का तला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी करने का मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के सविना थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अज्ञाात चोरों के खिलाफ उसके सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।

Banner

पुलिस के अनुसार शांतीलाल पुत्र नारायणलाल साहू निवासी कोला मगरी गर्वमेन्ट स्कूल के पास उपला फलां तितरडी ने मामला दर्ज करवाय कि वह अपने परिवार सहित निम्बाहेड़ा को एक शादी समारोह में गया। 4 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे घर से रवाना हुआ उसी रात्रि को अज्ञात चोरो ने उसके घर के ताले तोड घर में नकदी एवं जेवरात चोरी कर लिए, जिसमें सोने कि रखडी, सोने कि चेन, सोने की एक अंगूठी, कान के लोंग, चांदी की पायल, चांदी के कडे 3 जोडी, कंदोरा, चांदी के कडुलिये और ेबच्चे के चांदी के पायजेब, चांदी की अंगूठी, चांदी की गाय, चम्मच, कटोरी और 10 हजार रूपये नकद चोरी कर ले गए। चोरों ने उसके घर के पास ही स्थित उसके भाई श्रवण कुमार के मकान में भी घुसे, पर वो मकान खाली पड़ा था तो चोरों को वहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक ही परिवार के सदस्यों में मंदिर में झगड़ा, क्रोस केस दर्ज
उदयपुर। शहर के समीप डबोक थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच में मंदिर में झगड़ा हो गया, जिससे दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार चुन्नीलाल पुत्र स्व सवराम ओड निवासी गोवर्धनविलास चुंगीनाका गोवर्धविलास ने मामला दर्ज करवाया कि सात माह पहले उसका मोबाइल उसके पडोस मे रहने वाले से डुंगाराम झगडा होने से उसका मोबाइल गुम हो गया तो उसे श्यामलाल पर शक था कि मोबाइल इसने लिया है। इसी बात को लेकर वह और उसके पुत्र सुरेश, पुष्कर, विनोद व समाज के लोग व सामने से डुंगाराम पुत्र भंवरलाल, श्यामलाल पुत्र डुंगाराम, मनोहर पुत्र डुंगाराम, विक्रम पुत्र डुंगाराम, किशन व साथ मे अन्य लोग भी थे। उसका फोन गुम होने के संबंध मे बावजी के वहाँ हाथ रखवाने के लिए दोनों पक्ष भमरासिया बावजी देवरे पर मंगलवार को सभी इक्क्ठे हुए थे। दोनों पक्ष बातचीत कर रहे थे तभी डुंगाराम का लडका श्यामलाल ने विवाद किया, जिस पर वह अपने पुत्रों के साथ वहाँ से जाने लगे तो डुंगाराम व उनके लडको व उनके साथ मे अन्य लोगों ने मारपीट कर दी। वे भागने लगे तो उन्होंने पत्थर फैंके, जिससे उसके लड़को के सिर व अन्य जगह पर चोंटे आई।

इसी तरह दूसरे पक्ष श्यामलाल पुत्र डुंगाराम ओड निवासी गोर्वर्धन विलास इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती गोवर्धनविलास ने मामला दर्ज करवाया कि लगभग एक साल पहले उसके मामा पुनमचन्द्र व चुन्नीलाल के आपस में झगडा हुआ था, जिसने चुन्नीलाल का मोबाइल कहीं गुम गया था। इसी बात को लेकर चुन्नीलाल ने कहा कि उसका मोबाइल श्यामलाल ने चुरा लिया है। इस पर समाज के के पंच द्वारा कहने पर भमरासिया बावजी डबोक मे पंचायती एवं बावजी ने वहां हाथ रखवाने कि लिए बुलाया था। जिस पर ये सभी चुन्नीलाल, सुरेश, पुष्कर, विनोद व परिवार से उसकेपिताजी, भाई मनोहर, किशन, विक्रम, शंकर सभी बावजी के वहां आकर बैठे। दोनो पक्षो ने 2100 रुपये रखे थे तभी चुन्नीलाल व उनके लडके ने यहां पर बात करने से इंकार कर दिया। इस पर इसके परिजन उठकर जाने लगे तो चुन्नीलाल व उनके साथ अन्य लोग भी थे, जिन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी। वे भागने लगे तो उन्होने पत्थर फैंके, जिससे इनके सिर व अन्य जगह पर चोटे आई। पथराव कर गाड़ी के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने दोनों पक्षो की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ससुराल में रह रहे युवक ने साले के साथ मिलकर युवक पर चाकूओं से किया हमला
उदयपु। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने पड़ोस में ससुराल में रह रहे युवक व उसके साले के खिलाफ चाकू से हमला कर घायल करने और कार के कांच फोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार अल फैसल खान पुत्र स्व मेहमुद खाँ निवासी दीवान शाह कॉलोनी पटेल सर्कल सूरजपोल ने मामला दर्ज करवाया कि मंगलवार को शाम को कार लेकर घर से हॉस्पीटल जा रहा था। बीच रास्ते मे उसके घर के कोने के पास जावेद उर्फ जिम्मी जो की राजसमंद का रहने वाला है और अपने ससुराल मे रह रहा है वह कार लेकर खडा था। उसने उसे कार हटाने के लिए कहा तो उसने कार हटाने के बजाए झगड़ा किया और पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। इस पर वह अपने साले साबिर को बुलाया आर उसके साथ मारपीट की। दोनो ने चाकू से उस पर जानलेवा हमला किया, जिससे जावेद के चाकू के वार से उसके बाएं हाथ की कोहनी पर लगा और साबिर ने चाकू से वार किया, जो उसके पेट पर बाईं तरफ लगा, जिससे जाकेट फट गया। उसने शोर मचाया तो उसका मित्र उस्मान बीच-बचाव में आ गया। इन लोगो ने पत्थर मारकर गाड़ी के कांच फोड़ दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर तोड़कर ऑयल व कॉपर चोरी
उदयपुर। शहर के समीप कुराबड़ थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग के अधिकारी ने अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर तोड़कर ऑयल व कॉपर चोर कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार विद्युत विभाग के अभियंता बृजलाल मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 20 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने रोबा रोडावत में लग रहा विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर को तोड़कर कॉपर वापडिंग एंव ऑयल चोरी कर के ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।

विद्युत विभाग के टॉवर पोल को तोड़ा
इसी तरह कुराबड़ थाने में ही अभियंता बृजलाल मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि 3 दिसम्बर को भगतसिंह स्कूल के पास लगे 33 केवी लाईन का टावर पोल को वाहन से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे मौके पर देखने पर कैलाश पुत्र कना पटेल निवासी कुराबड का वाहन था, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है और निगम की सप्लाई भी बाधित हुई है। निगम को 53 हजार 385 रूपए का नुकसान हुआ है । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठंड से मरे युवक की पहचान, गांव छोड़कर उदयपुर में रह रहा था
उदयपुर। शहर के भुपालपुरा थाना क्षेत्र में गत दिनों ठंड से मरे एक युवक की पहचान हो गई। मृतक मध्यप्रदेश का रहने वाला है और वह लम्बे समय से उदयपुर में रह रहा था।

पुलिस के अनुसार गत दिनों गंगूकुण्ड के पास बने एक सुलभ कॉम्पलेक्स में सो रहे एक युवक की तेज ठंड के चलते मौत हो गई थी, जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया। मृतक की तलाशी में उसके पास एक आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान विक्रम सिंह (32) पुत्र भँवर सिंह चन्द्रावत निवासी भाटखेड़ा पिपलिया परोत मनासा नीमच के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने इस आधार कार्ड के आधार पर इसके गांव में सम्पर्क किया और इसके भाई को बुलाया। भाई ने बताया कि मृतक विक्रम सिंह जो करीब पांच-छ: वर्ष पूर्व गांव से उदयपुर मजदूरी पर आ गया था, जिसके बाद उसने कभी गांव में सम्पर्क नहीं किया।

यह युवक बेकनी पुलिया पर खड़ा रहता था और यहां से मजदूरी करता था और रात्रि को फुटपाथ पर ही सो जाता था। इस दौरान इसकी मित्रता जालौर निवासी महेन्द्र चौधरी से हुई थी, जो उदयपुर में ही रहता था और वह मजदूरी करता था। दोनों दिनभर मजदूरी करते और रात्रि को शराब पीकर होटलों पर खाना खाकर फुटपाथ पर ही सो जाते थे। दोनों निवृत होने के लिए सुलभ कॉम्पलेक्स जाते थे और वहां पर सुलभ कॉम्पलेक्स चलाने वाले शमीदुल्लाह से भी मित्रता हो गई। तो ये दोनों अक्सर वहां पर सो जाते थे। 4 दिसम्बर की रात्रि को दोनों वहीं पर सो गए और रात्रि को अत्यधिक ठंड से इस युवक की मौत हो गई। सुबह यह मरा पड़ा मिला तो पुलिस को बताया। एएसआई भगवतीलाल ने भाई के आने पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत
उदयपुर। शहर के समीप टीड़ी थाना क्षेत्र में एक कार ने बाईक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे इस युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मुकेश (34) पुत्र अमरा मीणा निवासी काया गोवर्धनविलास जो अपने एक साथी के टीड़ी में अपने एक रिश्तेदार के वहां पर गया था और वहां से पुन: दोनों अपने घर की ओर जा रहा था। इस दौरान रास्ते में बोरी कुआं के समीप हुला माता के वहां पर पीछे से आ रहे एक वाहन ने बाईक टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को एमबी चिकित्सालय भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मुकेश ने दम तोड़ दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल सतीश कुमार ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

युवा मोर्चा महामंत्री की कार का कांच फोड़ा, कांस्टेबल सस्पेंड
उदयपुर। राजपूत समाज के बंद के दौरान कुम्हारों का भट्टा क्षेत्र में एक कांस्टेबल राकेश गुर्जर ने युवा मोर्चा देहात के महामंत्री जितेन्द्र सिंह शक्तावत की कार का कांच फोड़ दिया था। जिस पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह, शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, देहात युवा मोर्चा अध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया ने एसपी भुवन भूषण यादव से मिले और कार्यवाही के लिए कहा। जिसके बाद इस कास्टेबल राकेश गुर्जर को एसपी ने सस्पेंड कर दिया।

Stay Connected

Share this post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts
Don't Miss New Updates From Us
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.
DON'T MISS NEW UPDATES FROM US
By subscribing to our WhatsApp updates, you'll be the first to know about important events and breaking news.