राजस्थान में मौसम बदलने के साथ ही सोमवार को बीकानेर सहित कई जिलों में सुबह बारिश हुई। इससे बारिश होने वाले जिलों में सर्दी बढ़ गई वहीं दूसरी और राजधानी जयपुर सहित लेकसिटी में भी सोमवार सुबह से बादल छाए रहे। सोमवार को लेकसिटी में बादल छाने के साथ ही सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। हांलाकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती हैं। इधर 24 और 25 दिसम्बर को उदयपुर में सर्द हवाओं के साथ—साथ सुबह—सुबह धुंध रह सकती हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर राजस्थान के विभिन्न जिलों में रविवार रात से ही दिखने लगा। बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी।

दो दिन बाद हो सकता है मौसम साफ
मौसम विशेषज्ञों की माने तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से दो दिनों तक राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश होगी तो कुछ जिलो में बादल छाए रहेंगे लेकिन दो दिनों बाद मौसम साफ हो जाएगा। लेकसिटी में भी बादलों से लोगों को दो दिनों बाद राहत मिल सकती हैं। आसमान में बादल छाए रहने से दोपहर में भी धूप नहीं निकल पा रही हैं।