वेडिंग फंक्शन में के वीडियो में सिंधु गुलाबी रंग की साड़ी व डायमंड ज्वेलरी में नजर, 24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
![Banner](https://udaipurpatrika.com/wp-content/uploads/2023/03/banner-3.jpg)
लेकसिटी रविवार को एक और शाही शादी का गंवाह बन गई। शहर से समीप उदयसागर झील के बीच बनी फाइव स्टार होटल राफेल में स्टार बैडमिंटन प्लेयर ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ओर वेंकट दत्त साई ने दक्षिण भारतीय रीति रिवाजों से शादी की।
शनिवार को शुरू हुई शादी की रस्मे रविवार को भी दिनभर चली। वेडिंग फंक्शन के वीडियो में सिंधु गुलाबी रंग की साड़ी व डायमंड ज्वेलरी में नजर आईं। वे सोफे पर बैठी थीं जबकि अन्य कई मेहमान भी साथ दिखे। होटल के गेट पर दोनों के नाम का हैश टैग साइन भी लगाया गया।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नवविवाहित जोड़े को दी शादी की शुभकामनाएं
स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई के परिणय सूत्र में बधंने के बाद उन्हे शुभकामनाएं देने के लिए ग्रैंड डिनर पार्टी में केंद्रीय संस्कृति एंव पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने परिवार के साथ राफेल होटल पहुंचे।
यहां पर उन्होंने नए जोड़े को शुभकामनाएं दीं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह भी शादी में शामिल होने उदयपुर आए। शादी की रस्मों के तहत शनिवार को मेहंदी और संगीत की रस्में हुई। इसमें उनके करीबी दोस्त, रिश्तेदार और परिवार के लोग ही शामिल हुए। वहीं सिंधु ने प्री वेडिंग शूट भी करवाया था।
24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
23 दिसम्बर को पीवी सिंधु और वेंकट दत्त साई की शाही शादी के बाद सोमवार को दोनों परिवार के सदस्य हैदराबाद के लिए रवाना हुए। बता दे कि 24 दिसंबर मंगलवार को हैदराबाद में ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन होगा। इसमें खेल, सिनेमा, राजनीति जगत समेत कई गणमान्य शामिल होंगे। सिंधु ने पीएम नरेंद्र मोदी, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के सीएम रेवंथ रेड्डी आंध्र प्रदेश के सीएम चन्द्रबाबू नायडू,डिप्टी सीएम और अभिनेता पवन कल्याण सहित कई सेलिब्रिटी को इनवाइट किया है।