उदयपुर। एक्ट्रेस परिणीति और आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा की शादी रस्में शनिवार से शुरु हुई। कपल की शादी में शिरकत करने के लिए कई फैमिली मेंम्बर्स और सेलिब्रिटीज शादी में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। शनिवार को चूड़ा सेरेमनी हुई और राघव चड्ढा व परिणीति चोपड़ा की हल्दी सेरेमनी भी हुई।
![Banner](https://udaipurpatrika.com/wp-content/uploads/2023/03/banner-3.jpg)
सीएम केजरीवाल और मान पहुंचे लेकसिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उदयपुर पहुंचें। शादी अटेंड करके अगले दिन यानि 25 सितंबर को दोनों वापस लौटेंगे।
शाम को मेहमानों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया। इसे 90’ एडिशन नाम दिया गया हैं। इस दौरान कई मेहमान इस रस्म में शामिल हुए। वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस शादी में शिरकत नहीं करेंगी। उन्होंने कपल को इंस्टाग्राम पर पोस्ट अपडेट करके बधाई दी हैं।
एयरपोर्ट पर नजर आए ये मेहमान
राज्यसभा मेंबर और बिजनेसमैन संजीव अरोड़ा परिणीति-राघव होने उदयपुर पहुंचे। उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कपल को नई जिंदगी की शुरुआत की ढेरों बधाई दी। इस मौके पर आप पार्टी नेता संजय सिंह ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए दोनों को बधाई दी।
राघव के मामा और फैशन डिजाइनर पवन सचदेवा ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग सेलिब्रेशन की पहली तस्वीर शेयर की है। फोटो में पूरा कमरा पीले रंग से सजाया गया। रूम को इस तरह डेकोर किया गया है, जिससे वो बिल्कुल गुरुद्वारे की तरह दिख रहा है। स्पिरिचुअलर लीडर बीके शिवानी भी शादी में शिरकत करने लेकसिटी पहुंची। परिणीति के नाना और नानी भी शनिवार को उदयपुर पहुंचे। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंच चुके हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि मनीष ने ही परिणीति का वेडिंग लुक डिजाइन किया हैं।
सीएम केजरीवाल और मान 24 को पहुंचे लेकसिटी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान उदयपुर पहुंचें। शादी अटेंड करके अगले दिन यानि 25 सितंबर को दोनों वापस लौटेंगे।