आरपीएससी की सेकंड ग्रेड परीक्षा के साथ—साथ दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में लेकसिटी में लगा रहता है जमावडा

उदयपुर में 27 से 31 दिसम्बर तक पुलिस प्रशासन के लिए यातायात व्यवस्था को बहाल रखना चुनौतीपूर्ण होने वाला हैं। शहर में जहां एक और न्यू ईयर मनाने वाले पर्यटकों की भारी भीड रहने वाली हैं तो वहीं दूसरी और इन दिनों में राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ग्रेड सेकंड सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा होने वाली हैं। प्रतिवर्ष इन दिनों में पर्यटकों को हुजुम उमड़ता हैं।
लेकसिटी में आने वाले हजारों पर्यटक शिल्पग्राम की और रूख करते हैं इसकी वजह से शहर के प्रमुख मार्गो पर वाहनों की कतारे लग जाती हैं। खासकर फतहपुरा ओर देवाली क्षेत्र में देर शाम को वाहनों को निकालना शहरवासियों के लिए एक चुनौतीपूर्ण होता हैंं। इस बार दिसम्बर माह के अंतिम दिनो में होने वाली परीक्षा सभी के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं।
हजारों की संख्या में न्यू ईयर का जश्न मनाने पहुंचते है पर्यटक
राजस्थान में आने वाले पर्यटकों की पहली पंसद उदयपुर होती हैं। यहां पर आने वाले पर्यटक यहां पर घूमने के साथ—साथ यहां पर ठहरना भी पसंद करते हैं। इसकी वजह से पर्यटक होटलों को पहले से ही बुक करवा लेते हैं। इस बार शहर की अधिकांश होटले साल के अंतिम दिन जश्न के लिए बुक हो गई है और माना जा रहा है कि अंतिम के दिनों में पर्यटकों का लेकसिटी में भारी जमावडा लगने वाला है। इस बार पर्यटकों के साथ—साथ आरपीएससी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी एक साथ वर्ष के अंत में लेकसिटी में इकठ्ठा होंगे। बता दे कि इससे पूर्व भी जब—जब परीक्षा हुई है। तब शहर पूरी तरह से जाम हो गया था। घंटो तक वाहन चालको को परेशानी से गुजरना पड़ता था लेकिन इस बार भी ऐसा ही कुछ होने वाला हैं।