उदयपुर जिले की कुराबड रोड़ पर शिशवी गांव के समीप महंत मनोहर गिरीदास जी महाराज के सानिध्य में शनिवार को 151 फीट पंचमुखी हनुमानजी की बैठी हुई प्रतिमा का शिलान्यास हुआ। इस शिलान्यास कार्यक्रम में मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत सहित कई लोग मौजूद थे।

शिशवी गांव में मंहत गिरीदास जी महाराज के भक्तों ने करीब एक वर्ष पहले पंचमुखी हनुमानजी की करीब 9 फीट प्रतिमा स्थापित की थी। उसके बाद निरन्तर इस दिशा में कार्य होता रहा कि 151 फीट की विश्व की सबसे विशालतम पंचमुखी हनुमानजी की बैठी हुई प्रतिमा स्थापित हो।
शनिवार को पंचमुखी हनुमानजी की बैठी हुई प्रतिमा का शिलान्यास किया गया। मेवाड़ राजघराने के पूर्व सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड ने सर्वप्रथम हनुमानजी की प्रतिकात्मक मूर्ति की पूजा अर्चना की और उसके बाद विधिवत 151 फीट की प्रतिमा का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर मेवाड़ के वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने भी शिलान्यास कार्यक्रम में मेवाड़ के साथ विधिवत पूजा की।
इसके बाद महंत गिरधारी दास जी महाराज ने बताया कि यह मूर्ति बालाजी की एक अद्भुत मूर्ति होगी देश में पंचमुखी बालाजी की बहुत कम प्रतिमाएं स्थापित है ऐसे में 151 फीट ऊंच पंचमुखी बालाजी की मूर्ति विश्व विख्यात मूर्ति होगी, जन सहयोग से निर्मित की जा रही बालाजी की यह मूर्ति 7 बीघा के क्षेत्र में बनेगी इसके साथ ही यहां उद्यान और आध्यात्मिक माहौल के लिए प्राकृतिक परिसर का निर्माण किया जाएगा। मूर्ति 15 किमी दूर से दिखेगी। आश्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र चारधाम क़ेदारनाथ, जगन्नाथपूरी,रामेश्वर, द्वारिकाधीश सहित 12 ज़्योतिर्लिंग, यज्ञशाला गुरुकुल और भोजन शाला का निर्माण होगा।
डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इस मौके पर कहा कि उनका शौभाग्य है कि उन्हें इस तरह के कार्यक्रम में आने का मौका मिला। मेवाड राजवंश इस तरह के कार्यक्रम में सहयोग करता आया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को इस तरह के कार्यक्रम समाज के लोग एक दूसरे को जोड़ने का कार्य करते हैं।